(हापुड़) (मनीष कुमार) कारगिल शहीद वीर बलिदानी लांस नायक सतपाल सिंह के 26 वें बलिदान दिवस पर उनके ग्राम लुहारी में स्थापित शहीद प्ररेणा स्थल पर शहीद परिवार द्वारा हवन व भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर शहीद के परिवारिक सदस्यों के साथ ही काफी संख्या में पूव॔ सैनिक, ग्राम व क्षेत्र वासी तथा थानाध्यक्ष बहादुरगढ़ भी उपस्थित रहे जिन्होंने हवन में आहुति देने व शहीद सतपाल सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही शहीद शौर्यगाथा स्मारिका के मुख्य सम्पादक व लेखक वारंट आफिसर चौधरी मनबीर सिंह द्वारा शहीद लांस नायक सतपाल सिंह की पत्नी वीर नारी बबली को स्मारिका की प्रिति भेंट की। इस अवसर पर शहीद लांस नायक सतपाल सिंह की धर्मपत्नी बबली, पुत्र पुलकित, पुत्री दिव्या , उपाध्यक्ष जिला सैनिक बंधु वारंट आफिसर चौधरी मनबीर सिंह, जिलाध्यक्ष पूव॔ सैनिक संघ कैप्टन राजेश चौधरी, जिलाध्यक्ष पूव॔ सशस्त्र बल सूबेदार जगदीश चौहान, जिलाध्यक्ष ए ई डी सी हवलदार शाहिद अली, सूबेदार मेजर महेंद्र सिंह, सूबेदार सूबेदार समर पाल, हवलदार प्रेम पाल, मेजर वीरेंद्र तोमर, हवलदार छतर पाल सिंह, थानाध्यक्ष बहादुरगढ़ इंसपेक्टर मनोज बालियान , पूव॔ जिला पंचायत सदस्य प्रिय पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
Related Posts
Add A Comment

