Varanasi: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा द्वारा कावड़ यात्रा के दौरान शिवपुर स्थित अष्टभुजा मंदिर तालाब एवम् धर्मशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कावड़ यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इस हेतु वहां पर उत्कृष्ट साफ – सफाई व्यवस्था बनाए रखे जाने वाटर टैंकर की व्यवस्था समय-समय पर किए जाने, कहीं पर भी वाटर लीकेज एवं सीवर की समस्या ना हो इस हेतु जलकल के अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण शील रहते हुए आने वाले समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए गए।
- इसी क्रम में जे.पी. मेहता कॉलेज के पास नगर निगम द्वारा सिविल यात्रियों के ठहरने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया है इस कैंप में उत्कृष्ट साफ सफाई एवं एंटी लारवा, फार्मिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए। जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
- इसी क्रम में कंदवा स्थित कंदेश्वर मंदिर एवम् आस पास साफ सफाई का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार उत्कृष्ट साफ सफाई के निर्देश दिए गए।
- इसी क्रम में रथयात्रा स्थित नगर निगम द्वारा कावड़ यात्रा का अस्थाई शिविर का निर्माण कराया गया है यहां पर भी उत्कृष्ट साफ सफाई वाटर टैंकर की व्यवस्था समय-समय पर कराए जाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान:- दुष्यंत कुमार मौर्य, अपर नगर आयुक्त मौके पर मौजूद थे|