Varanasi : काशी विश्वनाथ में लगातार श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण काशी वासियों को श्री बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । इसको लेकर अब काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा काशीवासियों एवं रिलेटिव को सुगम दर्शन करने के लिए व्यवस्था की जा रही है। यह सिस्टम जल्द ही लागू होगा जिसके लिए अन्य मंदिरों का अध्ययन किया जा रहा हैं।
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद से लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है । जिसके कारण प्रतिदिन 6 से 8 लाख लोग दर्शन कर रहे हैं । इसको लेकर काशी वासियों के मांग थी कि उनके दर्शन के लिए अलग से किसी एक गेट से दर्शन कराया जाए। प्रशासन ने लोगों की
लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए
भी निश्चय किया है । काशीवासी जिस तरह से नियमित बाबा विश्वनाथ का दर्शन करते थे उनके सुलभ दर्शन के लिए व्यवस्था की जाएगी यह जानकारी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने दी है।
कौशल राज शर्मा ने कहा कि पिछले दो वर्षों से काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का काफी दबाव देखा गया है । जिससे नियमित काशीवासी दर्शन करने वालों को चार गेटो में भीड़ होने के कारण उन्हें भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी श्रद्धालुओं की संख्या 5 से 8 लाख तक हो जाती है उन दिनों काशी वासियों को विशेष रूप से दिक्कत होती है। उसी को देखते हुए काशी वासियों के लिए आगामी 10- 15 दिनों में एक व्यवस्था लागू की जा रही है जिसके तहत कुछ समय उनके लिए रिजर्व कर दिया जाए। इस दौरान कर्सिव वास अपने रिश्तेदारों को भी दर्शन कर सकें इसको लेकर उज्जैन के महाकालेश्वर तथा अन्य मंदिरों में स्टडी कराई जा रही है। वहां भी स्थानीय लोगों के लिए कुछ समय निर्धारित किए गए हैं उसी के तहत यहां व्यवस्था लागू की जाएगी।