तीर्थराज प्रयाग में महाकुंभ 2025 के पावन ऐतिहासिक पर्व पर बॉक्सिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर के मेडलिस्ट नॉक आउट के लिए भी विख्यात रहे काशी के बॉक्सर राकेश पाण्डेय अब श्रींकुल पीठ के महंत बने और अब वो श्री आनंद भैरवानंद जी महाराज के नाम से जाने जाएंगे जिनका आज रीति रिवाज से पट्टाभिषेक उन्हें श्रीकुल पीठ के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 डॉ सचिंद्र नाथ जी महाराज एवं पूज्य गुरुदेव आचार्य पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 दिवाकर जी महाराज की उपस्थिति में विभूषित किया गया । साथ साथ ही साथ मुंबई बॉलीवुड से श्री हेमंत दास जी महाराज और माउंट आबू में 17 वर्षों से साधना कर रहे श्री गोपाला नन्द जी महाराज सहित साधकों का भी श्रीकुल के पूज्य पीठाधीश्वर डॉ सचिंद्र नाथ जी महाराज ने अलग अलग क्षेत्रों में सनातन धर्म के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए महंत के रूप में पट्टाभीषेक कर विभूषित किया। उक्त अवसर पर अभिभावक गण और ब्रह्मराष्ट्र एकम संगठन से जुड़े छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली और के सदस्य गण कुंभ क्षेत्र में आशीर्वाद हेतु उपस्थित रहे।
काशी के चर्चित बॉक्सर राकेश पाण्डेय बने अब श्रीकुल पीठ के आनंद भैरवानंद जी महाराज
Related Posts
Add A Comment