कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी की अध्यक्षता में तैयारियों के मद्देनजर हुई बैठक
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मंगलवार कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी की अध्यक्षता में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह की तैयारियों मद्देनजर बैठक सम्पन्न हुई। कुलपति ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंशा अनुरूप “काकोरी ट्रेन एक्शन” की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर काशी विद्यापीठ एवं संबद्ध महाविद्यालयों में विभन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन प्रेरणा की बात है। काकोरी ट्रेन एक्शन के स्वतंत्रता सेनानी काशी विद्यापीठ से भी जुड़े थे, यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है।
उन्होंने बताया कि “काकोरी ट्रेन एक्शन” की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों का शुभारम्भ 09 अगस्त से होगा। इसके अंतर्गत काशी विद्यापीठ एवं संबद्ध महाविद्यालयों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चित्रकला/पेंटिंग प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी। साथ ही प्रभात फेरी, काकोरी ट्रेन एक्शन के घटनाक्रम सम्बंधित जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, रक्तदान शिविर, राष्ट्र धुन एवं ब्रास बैंड वादन आदि का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उक्त प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।
इस अवसर पर उपकुलसचिव हरीश चन्द, कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, प्रो. रंजन कुमार, प्रो. संजय, प्रो. ब्रजेश कुमार सिंह, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. आयुष, डॉ. आनन्द कुमार सिंह, डॉ. एस.एन. सिंह, नर्मदेश्वर प्रसाद सिंह आदि उपस्थित रहे।