वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, वे https://entrance.mgkvpvonline.org/ पर जाकर अपने लॉगिन के माध्यम से अपना अंतिम अहर्ता, पाठ्यक्रम, प्राप्तांक व पूर्णांक अपडेट कर लें। प्रवेश सेल के समन्वय प्रो. संजय ने बताया कि बी.पी.एड., एम.पी.एड., एम.एड., एल.एल.बी., एल.एल.एम., बी.लिब. एम.लिब. एवं पी.जी. डिप्लोमा इन साइकोथैरेपी काउंसलिंग एंड गाइडेंस (साइकोलॉजी) के अभ्यर्थी 07 सितंबर तक अपना अंतिम अहर्ता, पाठ्यक्रम, प्राप्तांक व पूर्णांक अवश्य अपडेट कर लें। उन्होंने बताया कि
प्रवेश फार्म के समय समर्थ पोर्टल पर रजिस्टर्ड मेल आईडी तथा जन्मतिथि ही अभ्यर्थियों की यूजर आईडी एवं पासवर्ड होगा।
काशी विद्यापीठ : प्रवेश हेतु 07 सितंबर तक अंतिम अहर्ता अपडेट करें अभ्यर्थी
Related Posts
Add A Comment