वाराणसी :97 बटालियन एन.सी.सी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कैडेट्स द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को रैली एवं वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टिनेंट आयुष कुमार एवं मेजर खिर्शिद रियाज़ ने इस रैली का नेतृत्व किया एवं कैडेट्स को जागरुक करते हुए कहा कि एक कैडेट खुद में एक संस्था होता है जो समाज की समस्याओं को दूर करने के लिए हर पल कार्यरत रहता है। कैडेट्स ने इस अवसर पर प्रतिज्ञा ली कि एक कैडेट के रूप में वह खुद स्वच्छता के प्रति दृढ़-संकल्पित रहेंगे और समाज में इस दिशा में हमेशा प्रयासरत रहेंगे। कार्यक्रम में 97 बटालियन के सूबेदार मेजर अनिल कुमार सूबेदार सुनील ओरायन सहित अन्य पी.आई. स्टाफ उपस्थित रहे।
काशी विद्यापीठ 97 बटालियन एन.सी.सी. द्वारा चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान
Related Posts
Add A Comment

