काशी की ज्ञान परम्परा को सुदृढ़ तथा समृद्ध करने हेतु उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है-डां. दुर्गेश पाठकवाराणसी/सम्पूर्णनंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पाणिनि भवन सभागार में काशी सांसद इवेन्ट्स 2024-25 के अन्तर्गत काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन प्रो. दिनेश कुमार गर्ग, नोडल अधिकारी एवं डॉ. दुर्गेश पाठक, प्रभारी के निर्देशन में किया गया।
काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के प्रभारी डां. दुर्गेश पाठक ने बताया कि “काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता” का एक वृहद् आयोजन किया जा रहा है | इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विश्वविद्यालय के छात्र/छात्राओं के साथ ही साथ आमजनों के लिए भी एक “काशी सांसद प्रश्नोत्तरी” (क्विज) का आयोजन किया जा रहा है | काशी की ज्ञान परम्परा को सुदृढ़ तथा समृद्ध करने हेतु उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
उक्त प्रीतियोगिता का संचालन प्रो. विजय कुमार पांडे, डां. कुंजबिहारी द्विवेदी, डां. बालेश्वर झा ने किया।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से प्रो. हरिप्रसाद अधिकारी, प्रो. जितेन्द्र कुमार, प्रो. महेन्द्र पाण्डेय, विधु द्विवेदी, प्रो. हीरक कान्ति चक्रवर्ती, डां. कुंजबिहारी द्विवेदी,डॉ. बालेश्वर झा, डां. प्रशांत कुमार के साथ-साथ भारी संख्या में छात्र एवं छात्राओं ने सहभाग किया।