वाराणसी। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप मौर्य द्वारा तड़िया, सारनाथ स्थित अपने कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय अखिलेश यादव जी का 51वां जन्मदिवस केक काटकर एवं पौधरोपण कर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के साथ मनाया। उपस्थित लोगों ने उनके दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर प्रदीप मौर्य ने कहा कि आदरणीय अखिलेश यादव उदारवादी, विकासवादी व समाजवादी नेता है। वे सभी जाति, धर्म के लोगो को एक साथ लेकर चलते है। उन्होंने पीडीए के एजेंडा के जरिये वंचित, शोषित और व्यवस्था से पीड़ित समाज को मुख्यधारा में लाने में सफल हुए हैं। आज देश व प्रदेश का छात्र, नौजवान, बेरोजगार व किसान उनकी ओर आशा भारी निगाहों से देख रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गणेश यादव, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, संजय मौर्या प्रधान, दिलीप कुमार मौर्य, संदीप सिंह, बलदेव मौर्य, धीरज मौर्या, मनोज मौर्य, राहुल मौर्या, सतीश मौर्य, संदीप यादव, सुनील वर्मा, अजय साहनी, गोविंद प्रजापति एवम सोनू कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
केक काटकर एवं पौधरोपण कर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का मनाया जन्मदिन
Related Posts
Add A Comment