स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत बरेका अधिकारी अतिथि गृह अधिकारी विश्राम गृह एवं ऑफिस कैंटीन में स्वच्छ आहार जागरूकता अभियान का आयोजन।
बरेका की पश्चिमी कॉलोनी में घर घर जागरूकता अभियान चलाया गया।
वाराणसी: रेल मंत्रालय द्वारा 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता में सभी की भागीदारी के उद्देश्य से बनारस रेल इंजन कारखाना बरेका में स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
स्वच्छता भागीदारी के तहत, आज दिनांक 24.09.2024 को सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और अन्य स्वयंसेवकों के सहयोग से महाप्रबंधक एस. के. श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति में केन्द्रीय चिकित्सालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। महाप्रबंधक ने स्वच्छता के महत्व पर उपस्थित लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुब्रतनाथ प्रधान वित्तीय सलाहकार नीरज वर्मा प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद कुमार शुक्ला प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेश कुमार मुख्य संरक्षा अधिकारी एस. बी. पटेल जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार सहायक कार्मिक अधिकारी पीयूष मींज के साथ बड़ी संख्या में चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ एवं एंबुलेंस अधिकारी भी उपस्थित रहे।
स्वच्छता भागीदारी के तहत एक अन्य कार्यक्रम में अधिकारी अतिथि गृह अधिकारी विश्राम गृह एवं ऑफिस कैंटीन में स्वच्छ आहार जागरूकता अभियान चलाया गया। आहार व्यवस्था में कार्यरत सभी कर्मचारीयों को भोजन की स्वच्छता के साथ साथ गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया।
इसके अतिरिक्त बरेका की पश्चिमी कॉलोनी में जामवंत और जटायु की वेशभूषा में कलाकारों द्वारा घर घर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत स्वच्छता बीमारियों की रोकथाम सामुदायिक सहभागिता पर्यावरण संरक्षण आदतों में बदलाव और स्वच्छ भारत मिशन में योगदान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया गया। यह अभियान आलोक कुमार सिंह मुख्य कारखाना प्रशिक्षक की टीम द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।