प्रयागराज:हेल्थ इंश्योरेन्स का
नया दौर भारत के अग्रणी स्वास्थ्यसेवा प्रदाताओं में से एक केयर हेल्थ इंश्योरेन्स ने आधुनिक हेल्थ इंश्योरेन्स अल्टीमेट केयर के लॉन्च की घोषणा की है, केयर इंश्योरेन्स की ओर से पेश किया गया यह प्रोडक्ट हेल्थ कवरेज में नए बेंचमार्क स्थापित करेगा। अल्टीमेट केयर ढेरों फायदों के साथ अचानक आने वाली मेडिकल एमरजेन्सी को कवर करता है और आपको स्वस्थ्य बने रहने के लिए रिवॉर्ड भी देता है। अल्टीमेट केयर मनीबैक फीचर सहित व्यापक हेल्थ कवरेज के साथ आता है, जहां पॉलिसीहोल्डर को स्वस्थ बने रहने के लिए रिवार्ड दिए जाएंगे। कंपनी 5 साल क्लेम न लेने के बाद पहले साल का बेस प्रीमियम रीफंड कर देती है।
लॉन्च के अवसर पर अजय शाह, हैड- डिस्ट्रीब्यूशन, केयर हेल्थ इंश्योरेन्स ने कहा, ‘‘आज के दौर में हेल्थकेयर की बात करें तो उपभोक्ताओं के लिए ऐसी मजबूत और व्यापक आर्थिक सुरक्षा ज़रूरी है, जो अचानक आने वाली मेडिकल एमरजेन्सी में उनके काम आ सके, साथ ही उन्हें हेल्थ और वैलनैस के प्रति सक्रिय दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित भी करे। अल्टीमेट केयर के साथ हम बेजोड़ आर्थिक स्वास्थ्य सुरक्षा के नए मानक स्थापित करना चाहते हैं, ताकि उपभोक्ता अपने स्वास्थ्य को सबसे ज़्यादा प्राथमिकता दें। इस तरह हम उनके लिए मन की शांति को सुनिश्चित करना चाहते हैं, जिसके वे हकदार हैं।
Related Posts
Add A Comment