हापुड़ (मनीष कुमार) सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक मिलने पर ‘अपना समाज सामाजिक संगठन’ के सदस्यों ने उन्हें गौतम बुद्ध की प्रतिमा और साफा भेंट किया यह पदक और प्रशस्ति पत्र उन्हें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने प्रदान किया था। भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिया गया यह सम्मान की उत्कृष्ट सेवाओं को मान्यता देता है लज्जापुरी मोहल्ले के अपना समाज सामाजिक संगठन के लोगों ने कोतवाल मुनीष प्रताप सिंह को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर जतिन आज़ाद और शिक्षक ललित कुमार ने कहा कि यह सम्मान जिले के पुलिस बल के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर अरविंद कुमार, सचिन कुमार, अमित कुमार,अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।