मीरापुर बसहीं उद्योग व्यापार मंडल द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर (भारतीय संविधान के 76वें वर्षगांठ पर) मीरापुर बसहीं स्थित कार्यालय पर सुबह 10:00 बजे सैकड़ो व्यापारियों की उपस्थिति में संस्थापक सदस्य श्री मंगला यादव जी के कर कमलों द्वारा झंडा फहराया गया ततउपरांत वरिष्ठ सदस्य विजय नारायण वर्मा ने संविधान की प्रस्तावना का सभी व्यापारियों को सपथ दिलाया और पूरे वर्ष भर में व्यापार क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरुष एवं महिला व्यापारियों को अध्यक्ष महामंत्री कोषाध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया, सम्मानित होने वाले व्यापारी बबलू गुप्ता, प्रो०वालपेपर जोन, नागेन्द्र पटेल, मोहन प्रसाद ,त्रीभुवन पटेल, संतोष पटेल, संग्राम यादव, महिला व्यापारियों में श्रीमती सुनीता सिंह, श्रीमती नयनतारा , स्नेहा जायसवाल तथा सुषमा मौर्य।
संबोधन के क्रम में अध्यक्ष द्वारा व्यापारियों के हित में लगातार काम करना तथा महामंत्री विनोद शर्मा द्वारा व्यापारियों के दुख सुख एवं किसी भी मुसीबत में व्यापार मंडल के साथ खड़े होने का संकल्प लिया गया इसी क्रम में कोषाध्यक्ष संग्राम सिंह पटेल ने बताया कि हम व्यापारियों के समस्या के समाधान के लिए पूरे संगठन के साथ मिलकर हर संभव प्रयास किया जाएगा की किसी व्यापारी को व्यापार करने में किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न होने पर यह प्रशासनिक हो या अन्य किसी तरह की।
पूरे कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान अध्यक्ष मृत्युंजय सोनकर द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के समापन की घोषणा वरिष्ठ सदस्य उमेश मौर्य द्वारा किया गया। इस झंडारोहण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में चांदमारी चौकी इंचार्ज श्री प्रशांत पांडे जी ने आतिथ्य स्वीकार कर उपस्थित रहे।
झंडारोहण कार्यक्रम में मुख्य रूप से कंचन लता मौर्य, नेहा सिंह, संतोष यादव,अंकुर यादव,मुकुंद सेठ ,सुरेश पटेल, राजकुमार पटेल, गुड्डू प्रजापति, दीनदयाल गुप्ता, विनीत राजपूत गोविंद प्रजापति के अलावा सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष व्यापारी उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस के 76वें वर्षगांठ पर मीरापुर बसहीं व्यापार मंडल ने किया झंडा रोहण
Previous Articleकलर्स एक पारिवारिक ड्रामा राम भवन में दर्शकों का स्वागत करता है
Related Posts
Add A Comment