वाराणसी राजकीय महिला महाविद्यालय डीएलडब्लू वाराणसी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयं सेविकाओं द्वारा “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के समापन के अवसर पर बड़े पैमाने पर स्वच्छता कार्य किया गया। गांधी जयंती के शुभ अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बृजकिशोर त्रिपाठी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सौम्या शर्मा के निर्देशन में स्वयं सेविका छात्राओं ने बड़े पैमाने पर स्वच्छता कार्यक्रम संचालित किया। इसके साथ ही महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। देवी छात्राओं द्वारा कर्नाटक गीत एवं नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर प्राचार्य, कार्यक्रम अधिकारी तथा अन्य उपस्थित प्राध्यापकों द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में पौधा लगाया गया। इससे पूर्व गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष में महाविद्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया तथा विद्वान वक्ताओं द्वारा शास्त्री जी एवं गांधीजी के विचारों पर प्रकाश डाला गया। प्राचार्य प्रोफेसर बृज किशोर त्रिपाठी ने ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ के संदर्भ में समन्वय एवं समरसता के भाव को आज के समय की महती आवश्यकता बताते हुए कहा की गांधी जी का विचार एवं दर्शन युग-युग तक मानवता का मार्गदर्शन करता रहेगा। उन्होंने शास्त्री जी के सादा जीवन उच्च विचार के भाव से प्रेरणा लेने के लिए सभी का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रचना शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. उमा श्रीवास्तव, डॉ. रजनीश चंद्र त्रिपाठी, डॉ. कमलेश कुमार तिवारी, डॉ. संजय खरवार, डॉ प्रज्ञा, डॉ. मृत्युंजय सिंह, डॉ. साधना अग्रवाल, डॉ. स्मिता, डॉ सौम्या शर्मा उपस्थित रहे। अन्य महाविद्यालयों से डॉ. गोमतेश्वर पाल सहित अनेक प्राध्यापक एवं महाविद्यालय के कर्मचारी निरंजन पांडेय, मनीषा सिंह, रामायण, दुर्गा, जूली उपस्थित रहे सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।