सूबेदार सिंह यादव ने विनेश फोगाट को रजत पदक दिए जाने हेतु किया मांग
खेत गिरवी रखकर अखाड़ा बनाया और तरासते हैं पहलवान
रोहनिया।बच्चों को खेल के लिए प्रोत्साहित करने वाले राजातालाब तहसील क्षेत्र के महनाग निवासी निवासी सूबेदार सिंह यादव ने मांग की है कि विनेश फोगाट को रजत पदक दिया जाए और पूरे मामले की जांच कराई जाए। सूबेदार सिंह यादव खेल और समाज सेवा को लेकर के समर्पित रहते हैं। वे वाराणसी के राजातालाब तहसील क्षेत्र के महनाग गाँव के निवासी हैं। सूबेदार सिंह ने आवाज उठाई है कि ओलंपिक खेल के कुश्ती खेल में विनेश फोगाट को फाइनल में डिस्सक्वालीफाई करके बाहर कर दिया गया। जो अब तक किसी बड़ी साजिश का हिस्सा लगता है। सूबेदार सिंह का कहना है कि बनारस में गांव-गांव अखाड़ा चलता है जिसमें युवा अपना दमखम दिखाते हैं। विनेश फोगाट को डिस क्वालीफाई करने से बनारसी युवा पहलवान, खिलाड़ी चिंतत हैं।
मालूम हो कि सूबेदार सिंह यादव गुरु दलश्रृगार अखाड़ा संचालित करते हैं। इस अखाड़े के संस्थापक भी ही हैं। अखाड़े के लिए उन्होंने अपना खेत बेच दिया और अब बच्चों को यहां पर प्रशिक्षित करते हैं। अखाड़े के पहलवान तथा सूबेदार सिंह यादव ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि इस मामले में उन्हें हस्तक्षेप करना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ से वार्ता करके मामले की जांच होनी चाहिए तथा खिलाड़ी विनेश फोगाट को सिल्वर पदक मिलना चाहिए।