वाराणसी: प्रति वर्ष की भाॅती सावन के प्रथम सोमवार को सपाईयो ने श्रद्धालुओ को फलाहार वितरीत किया। सपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत मिश्रा उर्फ किसमिस गुरू के नेतृत्व मे आदेश पैलेस के अधिष्ठाता आदेश मिश्रा एवं अदिती मिश्रा अपने गोलक्क के पैसे को एक वर्ष एकत्र कर प्रति वर्ष प्रत्येक सोमवार को सावन माह मे श्रद्धालुओ को फलाहार वितरीत करते है। आज बाॅफाटक स्थित आदेश पैलेस होटल के समीप सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा विश्वकर्मा ने समाजवादी साथीओ के साथ श्रद्धालुओ को फलाहार मे पकौड़ी एवं आलूदम के साथ सिकंजि बाॅटा। प्रातः आठ बजे से फलाहार श्रद्धालुओ मे वितरीत किया जा रहा था जो दोपहर तीन बजे तक अनवरत चलता रहा। फलाहार बाॅटने वालो प्रमुख रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा विश्वकर्मा आदित्य मिश्रा पूर्व पार्षद विजय यादव “विज्जु बबलू तिवारी ईमरान अहमद बबलू राहूल यादव गोपाल यादव गोविंद यादव रवि जैन अंबरीश जायसवाल।अमिताभ दिक्षित बसन्त गुप्ता रविंद्र सिंह सुमित यादव कमल तिवारी प्रदीप साहू अनुप मालवीय आदि लोग उपस्थित थे।
गोलक्क के पैसे एकत्र कर सपाई बांटते है फलाहार – विष्णु शर्मा विश्वकर्मा
Related Posts
Add A Comment