वाराणसी: महापंडित राहुल सांकृत्यायन शोध एवं अध्ययन केंद्र संस्था वाराणसी के तत्वाधान में कहानी सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की कहानियों पर आधारित अंतरविद्यालयीय और विश्वविद्यालयीय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता 8 सितंबर 2024 रविवार को नव रचना कान्वेंट स्कूल गिलट बाजार में सम्पन्न हुई।
कक्षा 4 से बी बी एफ ए तक के छात्र छात्राओं ने चार भागों में प्रेमचंद की चार कहानियों पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि व मुख्य निर्णायक पद से प्रो मंजुला चतुर्वेदी ने प्रेमचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित किया तथा संस्था सचिव डॉ संगीता श्रीवास्तव तथा उपाध्यक्ष बी एल प्रजापति ने अंग वस्त्र पहना कर अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने प्रेमचंद जी के विचार और कहानी लिखने का जीवन उद्देश्य बताते हुए कहा कि छात्र छात्राओं ने उनकी कहानियों पर जो चित्र चित्रित किया है वह अत्यंत सुंदर और आकर्षक है। छात्र छात्राओं ने इसके लिए काफी परिश्रम किया है। उनका प्रयास सराहनीय है
तथा कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में प्रो सुरेन्द्र प्रताप तथा विशिष्ट अतिथि डॉ कंचन सिंह परिहार व विद्यालय के निदेशक डॉ राम सुधार सिंह ने भी छात्र छात्राओं के प्रयास की सराहना की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो मंजुला चतुर्वेदी तथा विशिष्ट अतिथियों ने प्रतियोगिता में विजित छात्र छात्राओं को
पुरस्कार वितरित किया।
प्रतियोगिता में बनारस के विभिन्न विद्यालयों लगभग 130 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
विजित प्रतिभागी विशेष पुरस्कार समृद्धि श्रीवास्तव कक्षा 1 वनिता पब्लिक स्कूल। प्रथम समूह कक्षा 4-6 प्रथम सुकन्या विद्यालय कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज द्वितीय गौरव मेहता विद्यालय संत अतुलानंद तृतीय अर्पिता दीक्षित विद्यालय नवरचना सांत्वना समृद्धि सिंह
विद्यालय संत अतुलानंद
द्वितीय समूह कक्षा 6-9 प्रथम कृतिका सिंह विद्यालय सी एच एस द्वितीय साफिया परवीन विद्यालय नवरचना तृतीय अंकुर प्रताप विद्यालय नव रचना सांत्वना मेहशर इंतखाब विद्यालय नवरचना तृतीय समूह कक्षा 10-12 प्रथम। वनशिखा गुप्ता विद्यालय बल्लभ विद्यापीठ
द्वितीय अंजलि राजभर
विद्यालय बल्लभ विद्यापीठ
तृतीय कृतिका यादव विद्यालय उदय प्रताप सांत्वना साधना चौहान विद्यालय चतुर्थ समूह फाइन आर्टस प्रथम खुशी राज बी एफ ए धनश्याम दास पी जी कालेज द्वितीय संजना विश्वकर्मा विद्यालय उपरोक्त सांत्वना स्वीटी विश्वकर्मा विद्यालय धीरेन्द्र महिला महाविद्यालय।
इस अवसर पर अनेक अभिभावक स्वरूप श्रोता छात्र छात्राएं अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संयोजन बी एल प्रजापति तथा सफल संचालन कीर्ति प्रकाश पाण्डेय ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन संस्था की सचिव डॉ संगीता श्रीवास्तव ने दिया।
चित्रकला प्रतियोगिता रचना कॉन्वेंट स्कूल जिलेट बाजार में संपन्न हुई
Related Posts
Add A Comment