अंग्रेजी एवं अन्य विदेशी भाषा विभाग, काशी विद्यापीठ में वितरित हुआ टैबलेट
वाराणसी। अंग्रेजी एवं अन्य विदेशी भाषा विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सोमवार को कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अशोक तिवारी, मेयर शहर वाराणसी रहे। उन्होंने कहा कि टैबलेट वितरण कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान के विकास का सुलभ अवसर प्रदान किया गया है। देश के युवाओं को तकनीकी ज्ञान से सशक्त होने के लिए सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। इस मौके पर उन्होंने विभाग के शोध एवं स्नातकोत्तर के 167 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किया।
अतिथियों का स्वागत करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. निशा सिंह ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट के सही उपयोग करने एवं अपने ज्ञान को विस्तारित करने का आवाहन किया। संचालन डॉ. आरती विश्वकर्मा एवं आभार ज्ञापन डॉ. रीना चटर्जी ने किया। इस अवसर टैबलेट वितरण योजना काशी विद्यापीठ के समन्वयक डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय, प्रो. नलिनी श्याम कामिल, डॉ. नवरत्न सिंह, डॉ. नीरज धनकड़, डॉ. नीरज सोनकर, डॉ. किरन सिंह आदि उपस्थित रहे