वाराणसी रविंद्रपुरी मार्ग स्थित श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन मठ में जगतगुरु उदासीन आचार्य श्री श्री 1008 श्री चंद्रदेव जी महाराज का 530 वा पावन जयंती महोत्सव का त्रिदिवसीय समारोह भव्य भंडारा के साथ सपन्न हुआ|
उक्त मौके पर महंत लक्ष्मण दास महाराज ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन वाराणसी के तत्वाधान में जगतगुरु उदासीन आचार्य श्री श्री 1008 श्री चंद्रदेव जी महाराज का 530 वा पावन जयंती महोत्सव 10 सितंबर 2024 से 12 सितंबर 2024 तक तीन दिवसीय महोत्सव मनाया गया जिसमें वैदिक परंपरा के अनुसार विश्व शांति व जनकल्याण के लिए विशेष पूजन, ध्यान और वैदिक परंपराओं का निर्वहन, अरदास पूजन किया गया|
जिसकी शुरुआत 10 तारीख मंगलवार श्री रामचरितमानस अखंड पाठ से प्रारंभ होकर 12 सितंबर आचार्य पूजन एवं आज इस भव्य भंडारा से संपन्न हुआ|
जगतगुरु उदासीन आचार्य श्री श्री 1008 श्री चंद्रदेव जी महाराज का 530 वा पावन जयंती महोत्सव पर भव्य भंडारा
Previous Articleथ्रंबोलिसिस प्रक्रिया से अब तक 100 लोगों की बचाई गई जान – सीएमओ
Related Posts
Add A Comment