Varanasi: विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर सराय नंदन वार्ड की महिलाओं को नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था के द्वारा ऑक्सीजन देने वाले , फल देने वाले,औषधि युक्त तथा लाभकारी पौधे बांटे गए तथा पौधारोपण भी किया गयाl *इस कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष ममता ने किया l *महिलाओं को जागरुक करते हुए ममता ने बताया कि वर्तमान समय में अत्यधिक गर्मी पड़ने का बहुत बड़ा कारण पेड़ों का अनियंत्रित कटाई है जब पेड़ ही नहीं रहेंगे तो पृथ्वी पर लोगों को ऑक्सीजन कैसे मिलेगा और इस कार्य में आम जनमानस तथा विकसित होते देश जहां पर विकास क्षेत्र के कार्यों के लिए पेड़ों को बड़ी तेजी से काट दिया जाता है लेकिन उसके स्थान पर नए पौधे नहीं लगाए जाते जिस कारण से पृथ्वी पर ऑक्सीजन की कमी, प्रदूषण में बढ़ोतरी, चक्रवात ,तूफान ,बाढ़, महामारी, आदि जैसी भयंकर समस्याएं हमारे सामने आती रहती हैं इन सभी समस्याओं के निराकरण के लिए हम सभी को जागरुक होकर एक साथ आगे आना होगा तभी जाकर के हमारी पृथ्वी स्वच्छ , सुंदर तथा हरा - भरी रह पायेगी l जिसमें हम और हमारी पीढ़ियां खुलकर सांस ले पायेगी और अच्छे से जीवन यापन कर पायेगी इसलिए आज पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर हम सभी को मिलकर यह संकल्प लेना होगा की हम पेड़ - पौधे का सम्मान करेंगे ,अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएंगे, उनका संरक्षण करेंगे क्योंकि एक पेड़ सा पुत्र के समान माना जाता है l*संस्था के द्वारा महिलाओं को पौधे बांटे गए तथा पौधारोपण भी किया गया lउपस्थित महिलाओं ने यह संकल्प लिया कि हम अपने पर्यावरण का संरक्षण भी करेंगे और अधिक से अधिक पौधे भी लगाएंगे l कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ काशी, सुंदर काशी ,हरित काशी, तथा जन-जन को जगाना है पर्यावरण को हरित और प्रदूषण मुक्त बनाना है का नारा भी लगाया गया l घर-घर जाकर महिलाओं ने लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा अपने गली मोहल्ले में साफ- सफाई रखने की प्रति लोगों को जागरूक किया l इस अभियान में संस्था के विजय कुमार (समाज सेवक), मोहम्मद अनीस , करम भारती, मंगलेश्वर प्रसाद तथा किरन देवी जी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया l कार्यक्रम के दौरान लालती देवी ,जैनब खातून ,शशि कला, प्रमिला, पार्वती देवी, बसंती देवी ,राधा देवी, प्रभावती देवी, मंजू देवी ,रेशमा, हीरामनि, समिता देवी ,जीरा देवी ,सुषमा, रेखा देवी, रामादेवी ,बिंदु देवी, बसंती देवी ,प्रमिला , आदि महिलाएं उपस्थित रही l
Related Posts
Add A Comment