वाराणसी: योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को वाराणसी में केंद्र सरकार की ओर से जातीय जनगणना कराने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संविधान का सम्मान हो रहा है. बाबा साहब का सम्मान किया जा रहा है, जातीय जनगणना का कैबिनेट में फैसला कर दिया है वो बहुत स्वागत योग्य है. आज का दिन पिछले दलित और अन्य सभी वर्गों के लिए बहुत बड़ा है सभी को दिवाली मनानी चाहिए.
डिप्टी सीएम ने कहा कि जिसको आरक्षण को मिलना था उनका पूरा लाभ मिल रहा है और आगे भी मिलेगा. हमारी सरकार जो कहती है, वो करती है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने आज फैसले का स्वागत किया है. नीतीश कुमार सहित पूरा भारत इस फैसले का स्वागत कर रहा है. भारत का हर नागरिक इसके स्वागत में है. हर कोई समानता चाहता है. ये बाबा साहब के सपनों को साकार करने वाला फैसला है. जबतक जातीय जनगणना नहीं होगी तबतक जिसका जो सम्मान है उसको वो कैसे मिलेगा ये सवाल बड़ा है. ये इस दिशा में बहुत बड़ा कदम है. ये भारत के इतिहास के सबसे बड़े फैसलों में से एक है.
केशव प्रसाद ने कहा कि आज बहुत बड़ी खुशी का दिन है, मैं गरीब, किसानों और दलितों पिछड़ों आदिवासियों से अपील करता हूं कि आज वो दीवाली मनाएं. वहीं विपक्ष के सवालों पर केशव मौर्य ने कहा कि अब कांग्रेस को मैं क्या कहूं. विपक्ष की स्थिति अब ये हो चुकी है कि उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा है. पाकिस्तान ने जो आतंकवादी हमले को अंजाम देने का काम किया है. उसके लिए प्रधानमंत्री की बैठक कल हो चुकी है और उसमें आदेश समय स्थान टारगेट सब कुछ निर्धारित कर लिया गया है. अब उसमें कोई सवाल नहीं किया जा सकता है. सेना को छूट दे दी गई है. हमारी सेना सामर्थ्यवान है जिसने उरी और पुलवामा के हमले का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक से दिया था. यहां तो आतंकियों ने निर्दोष और निहत्ते लोगों की हत्या की है. उनको हम छोड़ने वाले नहीं हैं. कांग्रेस के पास कहने के लिए कुछ नहीं.