वाराणसी: जापान शोतो कान कराटे डू कांनीनजुकु आर्गेनाइजेशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में वाराणसी के साकेत नगर में स्थित संस्कार उत्सव वाटिका में बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमे 150 से अधिक बच्चो ने दो पालियों में बेल्ट टेस्ट दिया बेल्ट टेस्ट के परीक्षक के तौर पर सेंसेई उदय सेंसेई जागृति यादव सेंसेई प्रियांशी गुप्ता सेंसेई अवनीश चौधरी सेंसेई संसृप्ति सेंसेई हर्ष सेठ सेंसेई ज्योति सोनकर सेंसेई प्रिया आदि लोगों की उपस्थिति रही।
इस बेल्ट टेस्ट का मुख्य आकर्षण माँ लक्ष्मी पाठक 45 वर्ष और बेटी संस्कृति पाठक 6 वर्ष की जोड़ी रही दोनो ही अलग अलग शाखाओं में प्रशिक्षण प्राप्त करती है और दोनो ने ही ब्लू बेल्ट की परीक्षा दी है।
यह जानकारी जापान शोतो कान कराटे डू कानीनजुकु उत्तर प्रदेश के मुख्य परीक्षक शिहान अमित उपाध्याय ने दी है।
जापान शोतो कान कराटे डू काननिंजुकू ऑर्गेनाइजेशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया
Previous Article89वें अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक चैंपियनशिप में रोहित यादव एवं अजय बिंद ने बरेका का नाम रोशन किया
Next Article नगर निगम अब नहीं होगे छोटे-छोटे टेंडर
Related Posts
Add A Comment