जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने लगाई झाडू, स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
वाराणसी:- स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत" तथा "स्वच्छता सेवा है" संकल्पना के प्रेरणास्रोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 अक्टूबर को काशी आगमन के पूर्व भाजपा वाराणसी जिला एवं महानगर में चल रहे तीन दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मंदिरों, प्रमुख चौराहों, महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं स्मारकों के आसपास झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
इस क्रम में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने वाराणसी महानगर के रविदास मण्डल बूथ 131,132, के चौरा माता मंदिर,सुंदरपुर पर कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता कर लोगों को जागरूक किया।
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल ने पार्षद सुशील गुप्ता एवं मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ शर्मा के साथ नदेसर चौराहा पर स्वच्छता अभियान चलाया।
एमएलसी जिला एवं महानगर प्रभारी अरुण पाठक ने पार्षद विनय साजेदा के साथ अर्दली बाजार महावीर मंदिर के आसपास झाड़ू लगाकर स्वच्छता की।
महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बड़ी गैबी चौराहा के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक पार्षद शरद पांडेय मुन्ना सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने रोहनिया विधानसभा के शुलटकेश्वर मण्डल के मुंडेश्वर महादेव मंदिर मुड़ादेव वाराणसी में झाड़ू लगाकर स्वच्छता की।
विधायक व पूर्व मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, महानगर मीडिया प्रभारी किशोर सेठ ने लहुराबीर स्थित आजाद पार्क परिसर तथा आसपास स्वच्छता अभियान चलाते हुए झाड़ू लगाया तथा चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति की सफाई धुलाई कर माल्यार्पण किया। इस दौरान मुख्य रूप से दीनदयाल मंडल अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता, पाषर्दगण श्रवण गुप्ता, मनीष गुप्ता, संजय केसरी, इंद्रेश सिंह, अमरेश गुप्ता, अनंत राज गुप्ता, राजीव सिंह डब्बू आदि मौजूद रहे।
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पार्षद पुन्नू लाल बिंद के साथ शील नगर कॉलोनी में झाड़ू लगाकर स्वच्छता करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए पीएम मोदी की जनसभा में भाग लेने के लिए लोगों से संपर्क किया।
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने भेलुपुर स्थित जवाहर नगर में, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर ने बिंदु माधव वार्ड के पंचगंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया।
स्वच्छता अभियान के महानगर प्रभारी राहुल सिंह, गोपाल जालान शिव मंदिर भगवानपुर, आत्मा विशेश्वर ने पार्षद अभिजीत भारद्वाज के साथ विनोद बाजार प्रहलाद घाट, एडवोकेट अशोक कुमार ने राजकुमार शर्मा के साथ गणेश मंदिर, साधना वेदांती ने पार्षद कनक लता मिश्रा के साथ ब्रह्मा घाट, इंजीनियर अशोक यादव ने पार्षद मदन मोहन दूबे के साथ प्रियेश्वर महादेव मंदिर, महिला मोर्चा अध्यक्ष कुसुम पटेल ने बलिराम कनौजिया के साथ बेरी वीर बाबा इंदरपुर, अशोक पटेल ने अनुराग शर्मा के साथ रविंद्र पुरी चौराहा, मधुप सिंह ने अजय कुमार बिंद के साथ राम जानकी मंदिर, डॉ अनुपम गुप्ता ने मनोज साहनी के साथ लाल बहादुर शास्त्री प्रतिमा शास्त्री चौक रामनगर, किशन कनौजिया ने शिवा वर्मा के साथ कैलाश मठ महमूरगंज, बृजेश चौरसिया ने अभय पांडेय के साथ लोहिया नगर, विवेक मौर्य ने मंडल अध्यक्ष कमलेश सोनकर के साथ शैलपुत्री माता मंदिर परिसर, पार्षद रामगोपाल वर्मा ने लाल कुटी व्यायाम शाला, सतीश पांडेय ने कृष्ण कुमार गुप्ता के साथ ईश्वरगंगी पोखरा के आसपास, उत्तरी विधानसभा संयोजक अरविंद सिंह ने संदीप रघुवंशी के साथ रामलीला मैदान भोजूबीर, राकेश मोहन दीक्षित ने अगिया जोगिया मंदिर, मदन मोहन दूबे मुंशी प्रेमचंद पार्क, शिवाजी यादव मंदाकिनी माता मंदिर परिसर मैदागिन, विकास चौधरी ने धूपचंडी माता मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया।