वाराणसी: बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महामंत्री प्रकाश जायसवाल जी ने कहा कि विगत दो दिन पहले वाराणसी कमिश्नर महोदय द्वारा एक फरमान जारी होता है कि वाराणसी सीमा के अंदर टूरिस्ट वाहन को आने की अनुमति नहीं हैं। परंतु उस फरमान में रोडवेज बसों पर किसी तरह की भी पाबंदी नहीं लगाई गई। महोदय हम टूरिस्ट वाहन स्वामियों के द्वारा लेकर आए हुए पर्यटको से ही वाराणसी के होटल खाने पीने के दुकानदारों का एवं घाट किनारे बैठे छोटे मोटे ठेला और खोमचे वालों का भी व्यवसाय होता है और उनके पूरे परिवार का पेट पलता है अगर हम उनको वाराणसी शहर सीमा के बाहर छोड़ देते हैं तो उन पर्यटक के सिक्योरिटी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी होती है इस तरह के बर्ताव से वाराणसी के पर्यटक व्यवसाय पूरी तरीके से बन्द हो जाएंगे वाराणसी कमिश्नर महोदय से निवेदन है की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले परंतु वाराणसी से पर्यटन व्यवसाय पलायन न कर जाए इसपे भी विचार करने की जरूरत है हम पर्यटक वाहन स्वामियों की सुविधा को भी वाराणसी रोडवेज के तर्ज पर संज्ञान में रखा जाए। अगर वाराणसी प्रशासन हमारी बातों को संज्ञान में नहीं लेता है तो मजबूरन बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का यह ऐलान है कि हम अगर भुखमरी से मरेंगे तो कहीं ना कहीं रोड पर आकर अपने व्यवसाय के साथ बैठ जाएंगे और इसका जिम्मेदार पूर्ण रूप से वाराणसी प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार होगा।