Varanasi: जेसी सेवा सप्ताह के दूसरे दिन प्रथम सत्र में हार्ट अटैक के खतरे को देखते हुए आज के समय में प्राथमिक उपचार के लिए सी पी आर की ट्रेनिंग अत्यंत आवश्यक हो गया है I इसी की जागरूकता के लिए जेसी आई काशी शिवा ने आज शहीद उद्यान में एक कार्यशाला का आयोजन किया l जिसमें जेसी आई काशी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अजीत सहगल और जेसी सौरभ कपूर जी विशेष अतिथि के सानिध्य में डॉ अनिल ओहरी , डॉ निलेश श्रीवास्तव और उनकी टीम द्वारा सी पी आर का प्रशिक्षण दिया गया और बताया गया कि आप इसके माध्यम से किसी की जान बचा सकते है I
इस अवसर पर अध्यक्ष जेसी पंकज नागवंशी के अतिरिक्त जेसी दीपक ओबेरॉय, जेसी दीप्ति मेहरोत्रा, जेसी शिवांगी जेसी उत्कर्ष बरनवाल, जेसी मनीष श्रीवास्तव, जेसी श्याम जालान जेसी आशीष बसाक,जेसी सौरभ कपूर जेसी अनिल पांडे, जेसी विक्रम सिंह ,जेसी सिद्धार्थ गुप्ता, जेसी सिद्धांत सिंघल इत्यादि लोग उपस्थित रहे l
द्वितीय कार्यक्रम में Mukularayam English school में बच्चों को प्रभावी भाषण कला के लिए बी स्पीकर कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां छात्रों को बिना झिझक मंच पर बोलने का प्रशिक्षण दिया गया I इस अवसर पर जेसी अभिनव चौरसिया और जेसी सिद्धार्थ गुप्ता ने प्रशिक्षण दिया lइस अवसर पर जेसी देवेश मेहरोत्रा जी स्पेशल गेस्ट के रूप में उपस्थित रहे l
जेसी आई काशी शिवा ने शहीद उद्यान में एक कार्यशाला का आयोजन किया
Related Posts
Add A Comment