हापुड़ (मनीष कुमार) जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशनस के तत्वावधान मे संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल, महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ०) सुभाष गौतम एवं क्रोमा कैंपस निदेशक पवन दीक्षित के मध्य एम०ओ०यू० पर हस्ताक्षर किये। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के एम०डी० डॉ० आयुष सिंघल, डी०जी० प्रोफेसर (डॉ०) सुभाष गौतम, डीन, प्राचार्य, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण एवं प्राध्यापिकाएं, प्लेसमेंट हैड्स, कैंपस मैनेजर डॉ० गौरव शर्मा, प्लेसमेंट हैड सुश्री तन्वी गौड़, प्लेसमेंट ऑफिसर श्रीमती साक्षी गुप्ता आदि ने दीप प्रज्वलन करते हुए किया। क्रोमा कैंपस के निदेशक पवन दीक्षित ने कहा कि Centre of Excellence के माध्यम से हम छात्रों को इंडस्ट्री में प्रचलित आधुनिकतम टेक्नोलॉजी जैसे AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता), Data Science, Cloud Computing, Cyber Security व अन्य क्षेत्रों में प्रशिक्षित करेंगे। हमारा लक्ष्य छात्रों को थ्योरी के साथ साथ प्रैक्टिकल नॉलेज प्रदान करना है। “Centre of Excellence में अत्याधुनिक लैब्स, स्मार्ट क्लासरूम्स लाइव प्रोजेक्ट्स और सर्टिफिकेशन कोर्सेज की सुविधा उपलब्ध होगी। सभी प्रशिक्षकगण इंडस्ट्री के वर्षों का अनुभव के आधार पर छात्र- छात्राओं को आने वाले भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करेंगे। जिससे की सभी को भविष्य में नामचीन कम्पनियो में अच्छे-अच्छे प्लेसमेंट प्राप्त हो सकें। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल ने कहा कि इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर एप्लीकेशन व् मैनेजमेंट के छात्र- छात्राओं के लिए नई टेक्नोलॉजी से सुशज्जित विशाल कम्प्यूटर सेन्टर का उद्घाटन करने का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के साथ साथ टेक्निकल ज्ञान से परिपूर्ण करते हुए अच्छे अच्छे प्लेसमेंट मुहैया कराना हैं।
सभी छात्र छात्राओं ने इस नए केन्द्र के प्रति अत्यंत उत्साह प्रकट करते हुए आश्वासन दिया कि निश्चित रूप से टेक्निकल ज्ञान पाकर अब हमें कोर्स पूर्ण होते ही जॉब की चिंता नहीं करनी पड़ेगी, हम पहले से बेहतर रूप से टेक्निकल व् प्रोफेशनल ज्ञान से परिपूर्ण होंगे कॉलेज के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ०) सुभाष गौतम ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों की तकनीकी दक्षता को नई ऊँचाइयाँ देने के लिए यह साझेदारी एक उत्कृष्ट कदम है इससे न केवल हमारी अकादमिक गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि हमारा कॉलेज तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक मॉडल के रूप में उभरेगा
क्रोमा कैंपस के द्वारा भविष्य में हैकाथॉन टेक फेस्ट विशेषज्ञ व्याख्यान और स्टार्टअप इन्क्यूबेशन जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, कॉलेज के योग्य छात्रों को उद्योगों में लाइव प्रोजेक्ट्स एवं शॉर्ट टर्म इंटर्नशिप के अवसर भी प्राप्त होंगे क्रोमा कैंपस और कॉलेज के इस संयुक्त प्रयास से छात्रों के तकनीकी ज्ञान आत्मविश्वास और रोजगार की संभावनाओं को एक नई उड़ान मिलेगी। यह केंद्र भविष्य में न केवल छात्रों के लिए बल्कि पूरे शिक्षा क्षेत्र के लिए एक प्रेरणा बनेगा
जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशनस मे GEN-AI कंप्यूटर लैब का हुआ उदघाटन
Previous Articleसमाजवादी छात्र सभा द्वारा मनाया गया अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन
Related Posts
Add A Comment