हापुड़ (मनीष कुमार) जे०एम०एस० ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस तत्वावधान में आयोजित बहुप्रतीक्षित फ्रेशर पार्टी ‘उमंग 2K25’ का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। बी०सी०ए०, बी०बी०ए०, बी०ए०, बी०ए०एल०एल०बी०, बी०कॉम, बी०एस०सी०(बायोलॉजी), बी०एस०सी०(कंप्यूटर साइंस), बी०एस०सी०(बायोटेक), बी०पी०ई०एस०, बी०टेक०, बी०फार्म०, डी०फार्म०, पॉलिटेक्निक, एल०एल०बी०, एम०बी०ए० और एम०सी०ए० जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के स्वागत हेतु आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ दीप प्रज्वलन समारोह में संस्थान के फाउंडर चेयरमैन राकेश सिंघल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ सचिव डॉ० रोहन सिंघल, डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर डॉ० सुभाष गौतम, प्राचार्य डॉ० धीरज सैनी, डीन ई० शीबा खालिद, डी०एस०डब्लू० विशाल त्यागी , चीफ प्रॉक्टर आशीष त्यागी, एंटी रैंगिंग हेड अंकित नागर, डॉ० निधि मलिक प्राचार्या जे०एम०एस० वर्ल्ड स्कूल, जे०एम०एस० आई०टी० के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रो०(डॉ०) ए० के० चौहान, कैंपस मैनेजर डॉ० गौरव शर्मा तथा सभी विभागाध्यक्षों आदि ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ० सुभाष गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘उमंग 2K25’ की तैयारियों में छात्रों ने बीते एक महीने से अत्यंत उत्साह और समर्पण के साथ भाग लिया। संस्थान के चेयरमैन श्री राकेश सिंघल ने सभी नवप्रेषित छात्र-छात्राओं को शुभाशीष देते हुए कहा कि फ्रेशर पार्टी न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि यह छात्रों के बीच आपसी सामंजस्य, सहयोग और सीनियर्स के अनुभवों से सीखने का अवसर भी प्रदान करती है जिससे एक दूसरे के प्रति सम्मान एवं समर्पण की भावना जाग्रत होती हैं संस्थान के सचिव डॉ० रोहन सिंघल ने सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि फ्रेशर पार्टी छात्रों के शैक्षणिक जीवन में एक नई शुरुआत का प्रतीक होती है। संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ० आयुष सिंघल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में आपसी प्रेम, भाईचारा और वरिष्ठों के प्रति सम्मान की भावना विकसित होती है। उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान हमेशा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अकादमिक गतिविधियों के समान महत्व देता है। फ्रेशर पार्टी में छात्रों ने नृत्य, गायन, नाटक, फैशन शो और अन्य रंगारंग प्रस्तुतियों का लुत्फ़ उठाया। सचिव डॉ० रोहन सिंघल ने छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए भविष्य में और भी भव्य सांस्कृतिक आयोजनों के लिए सांस्कृतिक समिति को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष अंकिता शर्मा ने निर्णायक मंडल द्वारा घोषित परिणामों की घोषणा की। ग्रुप A (सी०सी०एस०यू०) से एलिश कसाना (बी०बी०ए० प्रथम ईयर) को मिस्टर फ्रेशर, इज़ाम अली (बी०बी०ए० प्रथम ईयर) को मिस फ्रेशर,प्रगति ( बी०बी०ए० प्रथम ईयर) को बेस्ट कॉस्ट्यूम और वंशिका (बी०बी०ए० प्रथम ईयर) को बेस्ट पर्सनालिटी 2025 का खिताब मिला। वहीं ग्रुप B(ए०के०टी०यू०) से ध्रुव सिरोही (बी०फार्म० प्रथम ईयर) मिस्टर फ्रेशर, बुशरा (बी०फार्म० प्रथम ईयर ) मिस फ्रेशर, और मोहम्मद अनश ( कोर्स का नाम ) बेस्ट पर्सनालिटी ग्रुप C (पी०जी०) से अजय ( एम्०बी०ए० प्रथम ईयर) मिस्टर फ्रेशर, कृतिका (एम्०बी०ए० प्रथम ईयर) मिस फ्रेशर घोषित हुए।
निर्णायक मंडल में मिस सुमैरा अंसारी, एग्जामिनेशन इंचार्ज, जे०एम०एस० वर्ल्ड स्कूल, हापुड़ और मिस शीतल शर्मा, डायरेक्टर देवा डांस अकेडमी ने निष्पक्ष निर्णय देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संस्थान के प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्टाफ के लिए स्वादिष्ट भोज की व्यवस्था की गई। साथ ही सभी फ्रेशर छात्रों को बहुमूल्य उपहार भी भेंट किए गए। प्राचार्य डॉ० धीरज सैनी ने सभी गणमान्य अतिथियों अभिभावकों और आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के प्राचार्य, डीन, विभागाध्यक्ष, प्रवेश प्रभारी, कैंपस मैनेजर, प्रशासनिक अधिकारी, लेखा अधिकारी रजिस्ट्रार तथा सभी प्राध्यापकगण, अनुशासन समिति और स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन बी०कॉम० की प्राध्यापिका मिस तान्या शर्मा, बी०सी०ए० द्वितीय वर्ष की छात्रा श्वेता और बी० फार्म० द्वितीय वर्ष का छात्र अमान ने अत्यंत कुशलता से किया, जिससे कार्यक्रम में निरंतर ऊर्जा और उत्साह बना रहा प्रोफेसर डॉ० सुभाष गौतम डायरेक्टर
जे०एम०एस० ग्रुप की “फ्रेशर पार्टी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
Related Posts
Add A Comment

