हापुड़ (मनीष कुमार) जनपद में 20 दिसंबर 2025 को जे एम एस वर्ल्ड स्कूल द्वारा जे एम एस एनुअल एथलेटिक्स मीट–2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अंडर–10 से अंडर–18 तक के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आयुष सिंगल ने जानकारी देते हुए बताया कि एथलेटिक्स मीट को पाँच आयु वर्गों—अंडर 10, अंडर 12, अंडर 14, अंडर 16 एवं अंडर 18—में विभाजित किया गया है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की जन्मतिथि अंडर–10 के लिए वर्ष 2016, अंडर–12 के लिए 2014, अंडर–14 के लिए 2012, अंडर–16 के लिए 2010 तथा अंडर–18 के लिए 2008 तक निर्धारित की गई है विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ निधि मलिक ने बताया कि प्रत्येक आयु वर्ग के लिए विभिन्न ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। अंडर–10 वर्ग में 60 मीटर, 100 मीटर, लॉन्ग जंप एवं किड्स जैवलिन; अंडर–12 वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, लॉन्ग जंप एवं किड्स जैवलिन; अंडर–14 वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, लॉन्ग जंप, शॉट पुट एवं डिस्कस थ्रो शामिल हैं। वहीं अंडर–16 वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, लॉन्ग जंप, शॉट पुट, डिस्कस एवं जैवलिन थ्रो तथा अंडर–18 वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, लॉन्ग जंप, शॉट पुट, डिस्कस एवं जैवलिन थ्रो की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी।विद्यालय के स्पोर्ट्स डायरेक्टर दीपांशु गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही सर्वाधिक पदक प्राप्त करने वाली टीमों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान की चैंपियनशिप ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में खेल भावना को बढ़ावा देना और उन्हें उच्च स्तरीय खेल मंच उपलब्ध कराना है।
जे एम एस एनुअल एथलेटिक्स को लेकर तैयारियाँ पूरी, 20 दिसंबर को होगा भव्य आयोजन
Previous Articleसरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
Related Posts
Add A Comment

