दौड़ने के दौरान बढ़ा बीपी और हुआ हार्ट अटैक; पोस्टमार्टम में खुलासा
झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 22 अगस्त से चल रही है। 60 मिनट में 10 किलोमीटर की दौड़ लगाने के दौरान अबतक 12 अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है। इनमें अधिकांश 25 वर्ष से कम के थे। तीन अभ्यर्थियों का पोस्टमार्टम रिम्स में हुआ।
पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि अभ्यर्थियों की मौत हार्ट अटैक से हुई है। दौड़ के दौरान अचानक ब्लड प्रेशर (बीपी) बढ़ रहा है और वे हार्ट अटैक के शिकार हो रहे है। इसका बड़ा कारण लगातार 10 किलोमीटर की दौड़ है। इस दौरान युवकों का बीपी बढ़ जा रहा है।
झारखंड में 583 उत्पाद सिपाही की भर्ती के लिए सात केंद्रों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा हो रही है। अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता की परीक्षा में पास होने के लिए 60 मिनट में 10 किमी की दौड़ पूरी करनी है। वहीं, महिला अभ्यर्थियों को 40 मिनट में पांच किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। पहले महिलाओं के लिए 30 मिनट में पांच किमी की दौड़ का प्रावधान था, िजसे 2017 में संशोधित किया गया।
इनकी हो चुकी है मौत…
अमरेश कुमार (गया),अजय महतो (रांची), सूरज वर्मा (गिरिडीह), पिंटू कुमार (गिरिडीह), दीपक कु. पासवान (पलामू), सुमित कुमार (गोड्डा), विकास लिंड (रांची), महेश कुमार (हजारीबाग), अरुण कुमार (पलामू), प्रदीप कुमार (गोड्डा), दो अन्य शामिल हैं।