वाराणसी पांडेपुर नई बस्ती काली मंदिर के सामने टाइटन कम्पनी के रीजनल मैनेजर अमित कुमार व मिस मीता मित्तल द्वारा सम्पन्न हुआ
इस शोरूम में घड़ीयो की शृंखला में टाइटन, टॉमी, फास्ट्रैक, रागा,नेबुला,एज सिरामिक,व ऑटोमैटिक
एवम चश्मों में टाइटन, फास्ट्रैक,रेबैन,स्टेपर,अरिस्टो,की भव्य शृंखला उपलब्ध है व आखों की जाँच निःशुल्क की जाती है।
इस समारोह में कंपनी के सनी श्रीवास्तव,जितेंद्र शर्मा व प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता प्रदीप साह,प्रशांत साह,कौशल साह,अनमोल साह व हर्षित साह उपस्थित थे।उपस्थित अतिथियों का स्वागत अनमोल साह ने करते हुए बताया कि उद्घाटन के अवसर पर टाइटन कंपनी इस शोरूम पर घड़ियों एवं चश्मों पर विशेष छूट अपने ग्राहकों को दे रही है।
Related Posts
Add A Comment