वाराणसी। थाना चौबेपुर के राजवारी पुल के पास सिधौना बाजार से घर लौट रहे अरविंद निषाद(37)वर्षीय युवक की पैसेंजर ट्रेन के चपेट में आ जाने से हुई दर्दनाक मौत, अरविंद निषाद मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता था होली पर्व पर त्योहार मनाने घर पर आया हुआ था रविवार सुबह वह किसी काम से सिंधौरा बाजार गया था जहां से वापस घर आते समय यह दर्दनाक घटना घट गई मृतक के परिवार में पत्नी और उसकी दो बेटियां हैं रिया निषाद, (12)वर्ष प्रिया निषाद (8)वर्ष अरविंद के तीन भाई थे और वह बीच के थे उनकी दो बहने भी थी घटना की सूचना मिलते ही परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है घटना के सूचना मिलते ही चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा, कैथी चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर हुई युवक की मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हुआ हाल
Related Posts
Add A Comment