साथ लड़ेंगे डेंगू से ऑल आउट अभियान के तहत आज ऑल आउट इंडिया इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व द हंस फाउंडेशन के द्वारा पंडितपुर भरन बस्ती तालाब की सफाई की गई एवं बस्ती के सभी लोगों को डेंगू के बारे में जागरूक किया गया इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि डेंगू से अकेले नहीं लड़ा जा सकता हम सभी को मिलकर डेंगू से लड़ना चाहिए इसके लिए हमें गमले में रुके पानी से लेकर सड़कों पर खुले नालों तक सफाई करनी होगी और हमें सबसे पहले कोशिश करनी चाहिए कि पानी का कहीं भी जमाव न हो चाहे वह फ्रिज के नीचे हो या कूलर में। हम स्वस्थ रहेंगे तो हमारा परिवार भी स्वस्थ रहेगा।
ऑल आउट इंडिया कंपनी के एमडी एंड सीईओ रतनजीत दास ने बताया कि परिवारों की सुरक्षा के लिए ऑल आउट की प्रतिबद्धता साथ लड़ेंगे डेंगू से अभियान हमारे इस भरोसे को दिखाता है की असली बचाव जागरूकता और सक्रियता से ही संभव है।

