वाराणसी:अपना दल कमेरावादी जिला इकाई के तत्वावधान में संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने वंचित समुदाय पर हो रहे राज्य दमन एवं जुल्म के खिलाफ जनसभा आयोजित किया। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं ने जोरदार सभा किया।
इस दौरान कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता व मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव उमेश पटेल ने कहा कि मौजूदा सरकार में नौकरशाहों के बीच कानून का डर खत्म हो गया है। यह कैसा कानून है जहां पीड़ित थाने में अपनी फरियाद लेकर आता है पुलिस उसकी सुनवाई नहीं करती है और अगले 4 घंटे में ही अपराधी उसको वीभत्सता से जला देते हैं। और यह सब सिर्फ पिछड़ों के साथ ही ज्यादातर हो रहा है। जुल्म के अलग अलग तरीकों में इसमें कोई इंदर पटेल कोई मंगेश यादव कोई अजय प्रजापति कोई शिव मूरत राजभर कोई इरशाद कोई मोहम्मद हो सकता है। अतीत को देखें तो डॉ सोनेलाल पटेल की हत्या पिछड़ों के ऊपर अपराध की पराकाष्ठा का सबसे बड़ा उदाहरण है जिसकी सीबीआई जांच आज तक इन सरकारों ने नहीं किया। जिसके लिए सीधे तौर पर केंद्र व प्रदेश की सरकारें जिम्मेदार है।
मो. अबरार ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार का अपने प्रशासन पर से पकड़ जीरो हो गया है। उत्तर प्रदेश जातीय गिरोह के गुंडो के गिरफ्त में आ गया है। अति तो तब हो गई है जब अपराध पर लगाम लगाने के नाम पर फर्जी एनकाउंटर में भी पिछड़ों दलितों को निशाना बनाया जा रहा है। अपना दल कमेरावादी इसका पुरजोर विरोध करता है और अब चरणबद्ध आंदोलन चलाएगा। वक्ताओं ने कहा कि पिछड़े समाज के विधायक योगेश वर्मा पर पड़ा थप्पड़ योगी सरकार की उल्टी गिनती की शुरुआत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल एवं संचालन जिला महासचिव गौरीशंकर पटेल ने किया। जिसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश पटेल गगन प्रकाश यादव पंकज सेठ राजकुमार पटेल उमेश चन्द मौर्य श्यामरथी पटेल राजकुमार पटेल मिठाई लाल पटेल शिवशंकर पटेल सिकंदर पटेल अशोक पटेल प्रमोद पटेल राधेश्याम पटेल सभाजीत पटेल शोभनाथ पटेल रामसागर पटेल विजय पटेल जयचंद पटेल आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया।
डॉ. सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि समारोह में जुटा अपना दल कमेरावादी
Related Posts
Add A Comment