बालक वर्ग के दो दर्जन से अधिक खिलाड़ी दूसरे चक्र में प्रविष्ट
वाराणसी: तेरहवीं स्वर्गीय दुर्गावती देवी स्मृति ईन्टर स्कूल और सीनियर डिस्ट्रिक्ट कैरम प्रतियोगिता का आज सिंह निकेतन मलदहिया में वराणसी कैरम एसोसिएशन की संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन की उपाध्यक्ष डाक्टर अन्शू सिंह और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन केअध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से प्रातः 10 बजे भब्य उद्घाटन किया। ज्ञात रहे कि प्रतियोगिता में 19 सीबीएसई बोर्ड स्कूलों के 12 वर्ष आयुवर्ग 14म वर्ष आयुवर्ग 18 वर्ष आयुवर्ग के अलावा सीनियर वर्ग के महिला पुरूष वर्ग के 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
8 बोर्ड पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट को वाराणसी कैरम एसोसिएशन सिंह सर्वार्थ सिध्दी ट्रस्ट और पटेल स्पोर्टिंग क्लब के नेतृत्व में चार दिनों में पूरा कराया जायेगा।
समाचार देते समय तक आज खेले गये के मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे =
14 वर्ष आयुवर्ग = 1.मोहम्मद अर्श मरियम एजुकेशन ने हर्षित हैप्पी मॉडल रामकटोरा को यमन निगम सनबीम सारनाथ ने विहान सेठ हैप्पी मॉडल कुराहुआ को रुद्र प्रताप हैप्पी मॉडल पहाड़िया ने हर्षित कुमार यादव एक्सीलेंट कॉन्वेंट स्कूल को अनुपम गौरव संनबीम वरुण ने देश दुबे डैलि़मस मोहीनी कुन्ज को अभिनव विश्वकर्मा डालिंमस रामकटोरा ने तेजस सिंह सनबीम सारनाथ को अवनीश सिंह ए. पी. एस ने हितेश चौरसिया हैप्पी मॉडल रामकटोरा को लाभांश बरनवाल एक्सीलेंट कॉन्वेंट स्कूल ने अमित कुमार सनबीम भगवानपुर को अतिक्षय सिंह डार्लिमस मोहनीपुर ने नकुल एंबिशियस स्कूल को रुद्र नारायण सिंह सनबीम भगवानपुर ने आराध्य केसरी डार्लिंमस रामकटोरा को
10.अबु समद नासिर मरियम एजुकेशन ने सार्थक सेठ सनबीम सारनाथ को दिव्यांश सिंह ए पी एस ने हितेश पासवानी सनबीम लहरतारा को
मोहम्मद हमजा डालिंमस सिगरा ने महेश भतीजा हैप्पी मॉडल सिगरा को अमन गौतम हैप्पी मॉडल पहाड़िया ने शशांक कुमार पाल हैप्पी मॉडल कुरऊवा को
विहान यादव सनबीम भगवानपुर ने अभिजीत हैप्पी मॉडल रामकटोरा को फैजान अली आदित्य सिंह पब्लिक स्कूल ने तेजस त्रिवेदी डालिमस रामकटोरा को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
12 वर्ष आयुवर्ग =आयुष नारायण हैप्पी मॉडल कुरऊवा ने सूर्यांश डैलिम्मस मोनीपुर को हार्दिक व्यास सनबीम भगवानपुर ने देव गुप्ता हैप्पी मॉडल रामकटोरा को अल्तमश डालिम्मस रामकटोरा में आसान अशरफ हैप्पी मॉडल को वैभव कुमार हैप्पी मॉडल सिगरा ने प्रांजल पांडे हैप्पी मॉडल पहाड़िया को मयंक पांडे संदीप भगवानपुर ने अबुजार सिटी ग्लोरी को मोहम्मद कैफ मरियम एजुकेशन ने आदित्य सिंह संबिम सारनाथ को कृशु सेठ डार्लिंम रामकटोरा ने यशु यादव सनबीम सारनाथ को आराध्य सिंह ए पी एस चोलापुर में अबू हमजा सिटी ग्लोरी को जीशान खान मरियम एजुकेशन ने हर्षित कुमार दुबे हैप्पी मॉडल पहाड़िया को इशराक राजा यूनिक अकादमी ने संयम सिटी ग्लोरी को इशांन संबिंम भगवानपुर ने प्रतीक सिंह हैप्पी मॉडल को पराजित करके अगले चक्र में प्रवेश किया।
मैचों का कुशल संचालन आयोजन सचिव अश्वनी चक्रवाल चीफ रेफरी रमेश कुमार वर्मा उप प्रधान निर्णायक रवि आर्या कामना गुप्ता रेणुकाराय की देखरेख में निर्णायक श्रीप्रसाद जमुनाधार उर्फ झुनझुन गुप्ता अभिषेक विश्वकर्मा अजमल वारसी प्रशांत कुमार विनोद यादव शिवदयालयादव रामदयाल यादव प्रियान्शू यादव हरियाली सिंह रिताम्भरा और अश्वनी मोर्या ने किया।