वाराणसी: आदित्य नारायण सिंह पब्लिक स्कूल चोलापुर ओवराल चैम्पयन डालिम्स सनबीम स्कूल वाराणसी को दूसरा सनबीम स्कूल भगवानपुर को तीसरा और मरियम एजुकेशन को चौथा स्थान।
ब्यक्तिगत स्पर्धा में 12 वर्ष आयुवर्ग बालक वर्ग में अरिन्दम त्रिवेदी डालिमस रामकटोरा बालिका वर्ग में सान्या सिंह सनबीम भगवानपुर 14 वर्ष आयुवर्ग बालक वर्ग में फैजान अली आदित्य नारायण सिंह पब्लिक स्कूल चोलापुर और इसी आयुवर्ग के बालिका वर्ग में जागृती सोनी मार्डन पब्लिक स्कूल 18 वर्ष आयुवर्ग बालक वर्ग में अर्श हसीब डालिमस वाराणसी और इसी आयुवर्ग के बालिका वर्ग में साक्षी वर्मा डालिमस सनबीम वाराणसी सर्वजेता बन कर विजेता ट्राफी पर कब्जा जमाया।
सीनियर ग्रूप के महिला पुरुष वर्ग के मैच प्रगति पर रहे।
ईन्टर स्कूल चैम्पियनशिप में स्कूली बच्चों के तीनो आयुवर्ग वर्गों के फाईनल के परिणाम इस प्रकार रहे।
अरिंदम त्रिवेदी डार्लिंमस रामकटोरा ने मोहम्मद जीशान खान मरियम एजुकेशन को हराकर विजेता बने।
सानिया सिंह संनबीम भगवानपुर ने काव्य सेंठ मैथ्यूज को हराकर विजेता बनी।
फैजान अली एपीएस चोलापुर ने निशांत सिंह ए पी एस 0 चोलापुर को हराकर विजेता बने।
जागृति सोनी मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने अंशु यादव ए पी एस चोलापुर को हराकर विजेता बनी
अर्श हसीब डेर्लिंमस वाराणसी ने आयुष गुप्ता ए0 पी 0एस0 चोलापुर को हराकर विजेता बने।
साक्षी वर्मा डेर्लिंमस सनबीम वाराणसी ने सलोनी मिश्रा ए पी एस चोलापुर को पराजित कर विजेता बनीं।
प्रतियोगिता में अंको के आधार पर आदित्य नारायण सिंह पब्लिक स्कूल ए0पी0 एस0 चोलापुर प्रथम स्थान प्राप्त करके वोवरआल चैम्पयन ट्राफी का विजेता बना जबकी डालिमस सनबीम स्कूल वाराणसी को दूसरे स्थान के लिये रनर्स ट्राफी का और सनबीम भगवानपुर को तीसरे स्थान की ट्राफी प्राप्त हुई तो मरियम एजुकेशन को चौथे स्थान पर रहने का सन्तोष करना पड़ा।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण करते हुये उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के प्रधान संरक्षक और आल ईन्डिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डाक्टर अशोक कुमार सिंह ने कहा कि कैरम खेल अब नित नई ऊंचाईयां छू रहा है कभी टाईम पस कहा जाने वाला यह खेल पिछले 15 वर्षों मे हजारों कैरम खिलाड़ियों का कैरियर बना चुका है कैरम खेल की इस शानदार यात्रा में उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन विशेष रूप से वाराणसी कैरम एसोसिएशन का अविस्मरणीय योगदान है जिसके इसकी पूरी टीम को बहुत बहुतबधाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश और वाराणसी कैरम की प्रगति में डाक्टर अशोक सिंह का एक सघन संरक्षक के रूप में हर कदम पर उल्लेखनीय योगदान रहा है जिसके कैरम जगत इनका और इनके जीवनदीप स्कूल का हमेशा हमेशा आभारी रहेगा।
चीफ रेफरी रमेश वर्मा ने टूर्नामेंट की रैंकिंग घोषित किया जब की कार्यक्रम का संचालन सीनियर खिलाड़ी अशोक सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन सफल आयोजन सचिव और बेहतरीन खिलाड़ी अश्वनी चक्रवाल ने किया।
मैचों का कुशल संचालन आयोजन सचिव अश्वनी चक्रवाल चीफ रेफरी रमेश कुमार वर्मा उप प्रधान निर्णायक रवि आर्या सहायक कामना गुप्ता तथा रेणुका राय रीनी श्रीवास्तव की देखरेख में पैनल अम्पायर श्रीप्रसाद जमुनाधार उर्फ झुनझुन गुप्ता अभिषेक विश्वकर्मा अजमल वारसी प्रशांत कुमार विनोद यादव अंजली गुप्ता शिवदयाल यादव रामदयाल यादव प्रियान्शू यादव हरियाली सिंह रिताम्भरा और अश्वनी मोर्या तथा वैभव सिंह ने किया।
तेरहवी स्वर्गीय दुर्गावती देवी स्मृति ईन्टर स्कूल और सीनियर डिस्ट्रिक्ट कैरम प्रतियोगिता सम्पन्न
Related Posts
Add A Comment