जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरईपार रोड पर स्थित बिसावां (बरिया की पाही) के निकट बीती रात अपाचे बाइक सवार दबंग बदमाशों ने गल्ला व्यवसायी कुंवरचंद पर की फायरिंग। बाल बाल बचा व्यवसायी। दबंग बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से निकट खड़ी एक पिकअप हुई क्षतिग्रस्त। सूचना पर मौके से पहुँची पुलिस को छानबीन के दौरान चार खोखे बरामद होना बताया जा रहा हैं। घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़, पुलिस मामले की जांच में जुटे। वही बदमाशों द्वारा फायरिंग की घटना से क्षेत्रीय लोग दहशत में जी रहे हैं। वहीं उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना प्रभारी ने बताया कि गल्ला व्यवसायी बैठे थे तभी फायरिंग की घटना हुई हैं जिसके सम्बन्ध में अज्ञात के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज किया जा रहा हैं।
Previous Articleकेजरीवाल की पत्नी सुनीता से मिले हरभजन सिंह, सीएम का जाना हाल
Related Posts
Add A Comment