वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर के तर्ज पर बनेगा पंडाल
शिवपुर। शारदीय नवरात्र में होने वाले माँ दुर्गा के पूजन हेतु श्री श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा गुरुवार को शिवपुर के मिनी स्टेडियम में पंडाल निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। पंडित कार्तिक दुबे द्वारा शुभ मुहूर्त में विधि विधान से पूजन एवं मंत्रोच्चार कर यजमान मनोज जयसवाल एवं समिति के सदस्यों द्वारा भूमि पूजन को संपन्न कराया गया। समिति के महामंत्री राकेश गुप्ता ने बताया कि वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर के तर्ज पर इस बार पंडाल का निर्माण होगा साथ ही पंडाल के अंदर विभिन्न प्रकार की झांकियां बनाई जाएगी जिसमें लोगों को आपराधिक प्रवित्ति एवं समाज की कुरीतियों से लड़ने हेतु जागरूक करने का दृश्य होगा।