मौलाना आजाद नेशनल यूनिवर्सिटी हैदराबाद व काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी के बीच हुआ एमओयू
वाराणासी आज मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के बीच सोमवार को मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग एम ओ यू हुई। दोनों यूनिवर्सिटीज के बीच स्टूडेंट्स और फैकल्टी एक्सचेंज रिसर्च करिकुलम डेवलपमेंट स्किल प्रमोशन इत्यादि मुद्दों पर साथ काम करने पर सहमति बनी।इस मौके पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी वाराणसी के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी और मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद के वाइस चांसलर प्रोफेसर सैयद ऐनुल हसन ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया। इस एमओयू के बाबत प्रो आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि इससे दोनों यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही दोनों विश्वविद्यालय में परस्पर शैक्षणिक गतिविधियों के आदान प्रदान से एक बेहतर माहौल का निर्माण भी शिक्षा जगत में संभव हो सकेगा। दोनों विश्वविद्यालय एक दूसरे के बेहतरीन कार्यों को ग्रहण कर इसका लाभ छात्र छात्राओं को देना सुनिश्चित करेंगे। विश्वविद्यालय के लिए ये एमओयू भविष्य में एक बेहतर और सार्थक कदम साबित होगा।