वाराणसी शाखा- एमएसएमई- वाराणसी द्वारा आयोजित विक्रेता विकास कार्यक्रम सह औद्योगिक प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला उद्योग केन्द्र के प्रशासनिक ब्लॉक, औद्योगिक आस्थान, चांदपुर, वाराणसी में किया गया विक्रेता विकास कार्यक्रम सह औद्योगिक प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि सौरभ श्रीवास्तव, माननीय विधायक, छावनी, वाराणसी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA), द सिया (SIA) और लघु उद्योग भारती (LUB) सहित प्रमुख उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम क्षेत्रीय एमएसएमई विकास कार्यालय (Br. MSME DFO), वाराणसी द्वारा सिडबी (SIDBI), एनसीएल सिंगरौली (NCL Singrauli), गेल इंडिया (GAIL India) और ईसीजीसी लिमिटेड (ECGC Ltd.) के सहयोग से आयोजित किया गया
इस कार्यक्रम का उद्देश्य एमएसएमई मंत्रालय की सार्वजनिक खरीद नीति (PPP) 2012, सूक्ष्म और लघु उद्यमों (MSEs) की सरकारी खरीद में भागीदारी को बढ़ावा देना, संबंध पोर्टल और समाधान पोर्टल जैसे MSME मंत्रालय की डिजिटल पहलों पर चर्चा करना तथा CPSUs और MSEs के बीच सहयोग और संवाद को मजबूत करना है । संबंध पोर्टल: एक ऑनलाइन मंच जो MSEs को CPSUs की खरीद आवश्यकताओं और टेंडर की जानकारी प्रदान करता है । समाधान पोर्टल: एक शिकायत निवारण प्रणाली जो MSEs को उनके लंबित भुगतानों को समय पर प्राप्त करने में सहायता करती है।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय MSME विकास कार्यालय, वाराणसी ने सार्वजनिक खरीद नीति (PPP) 2012 पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि CPSUs और सरकारी विभागों को अपनी वार्षिक आवश्यकताओं का 25% MSEs से खरीदना अनिवार्य है, जिसमें SC/ST उद्यमियों के लिए 4% और महिलाओं के लिए 3% आरक्षित है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से CPSUs की भागीदारी: लगभग 10 CPSUs ने अपने खरीद प्रक्रियाओं, मांग, और विक्रेता पंजीकरण नीतियों को साझा किया तथा कुल 55 सूक्ष्म और लघु उद्यमों ने अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए एल.बी.एस. यादव, संयुक्त निदेशक, एमएसएमई-विकास कार्यालय, प्रयागराज ने एमएसएमई मंत्रालय की योजनाओं तथा उद्यम रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भारत सरकार के उपक्रम जैसे बीएचईएल, एचएएल, एनटीपीसी, एनसीएल, आदि प्रतिभाग कर रहे हैं
सौरभ श्रीवास्तव, विधायक, ने उद्यमियों को देश के सैनिकों के बाद उद्यमियों को दूसरे सबसे साहसी सिपाही की संज्ञा दी तथा राष्ट्र प्रथम के भाव के साथ सभी उद्यमियों को देश हित में कार्य करने का आवाहन किया । उन्होंने CPSUs और MSEs के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि सरकार इन पहलों के माध्यम से उद्यमियों के लिए नए अवसर सृजित करने के लिए प्रतिबद्ध है
कार्यक्रम में आर.के. चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, IIA, नीरज पारीख, सचिव, SIA वाराणसी नवीन कपूर, UPIA,राजेश सिंह, अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती, काशी प्रांत पीयूष अग्रवाल, अध्यक्ष, SIMA तथा बैंक, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एवं राज्य सरकार के अधिकारी आदि उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन वी.के.राणा, सहायक निदेशक द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में श्री राजेश चौधरी, सहायक निदेशक प्रभारी वाराणसी शाखा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया । यह कार्यक्रम CPSUs और MSEs के बीच साझेदारी को बढ़ावा देने और उद्योगों के समग्र विकास में सहयोग का एक सफल मंच साबित होगा
दो दिवसीय विक्रेता विकास कार्यक्रम सह औद्योगिक प्रदर्शनी का शुभारम्भ
Previous Articleभाजपा नेता सैफरौन राजेश सिंह के विवादित पोस्ट पर हंगामा
Related Posts
Add A Comment