Varanasi: अधोहस्ताक्षरी द्वारा आदमपुर जोन स्थित भदऊं गंगा नगर कॉलोनी का माननीय पार्षद बबलू शाह के साथ निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान निम्न निर्देश दिए गए:-
- निरीक्षण के दौरान आदमपुर जोन स्थित भदऊं गंगा नगर कॉलोनी के मोड के पास तिराहे पर सीवर चेंबर ध्वस्त को ठीक कराए जाने एवम् उपरोक्त मोड के तिराहे से अंदर मार्ग में सीवर की बड़ी लाइन में तीन स्थान पर गली पिट बनाए जाने के निर्देश दिए गए जिसमे गली पिट का ढ़क्कन जाली दर हो जिससे वर्षा के दौरान में जल जमाव की समस्या का सुचारू रूप से समाधान होगा।
(कार्यवाही – मुख्य अभियंता/महाप्रबंधक -जलकल) - निरीक्षण के दौरान आदमपुर जोन स्थित भदऊं गंगा नगर कॉलोनी में बंधन बैंक के सामने टीला जैसा जर्जर अवस्था में मलबा का ढेर पड़ा है एवम् वहीं गली के कार्नर पर नाली वह गली पिट जाम पाया गया। उक्त गली पिट को और बड़ा बनाए जाने, मलबे के ढेर को प्लाट मालिक को नोटिस देते हुए मलबा उठान एवम् नाली सफाई वह गली पिट की सफाई तत्काल कराए जाने के निर्देश दिए गए।
(कार्यवाही – मुख्य अभियंता/नगर स्वास्थ्य अधिकारी) - निरीक्षण के दौरान आदमपुर जोन स्थित भदऊं गंगा नगर कॉलोनी में प्राचीन हनुमान मंदिर के पास कुआं की सफाई, कुआं पर जाली से ढके जाने, कुआं के चारो पिलर को ठीक कराते हुए टीन शेड लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
(कार्यवाही – मुख्य अभियंता, वाराणसी, नगर निगम) - निरीक्षण के दौरान आदमपुर जोन भदऊं स्थित गंगा नगर कॉलोनी में प्राचीन हनुमान मंदिर को जाने वाले मार्ग में इंटर लॉकिंग का कार्य एवम् नाली निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए गए।
(कार्यवाही – मुख्य अभियंता, वाराणसी, नगर निगम) - निरीक्षण के दौरान आदमपुर जोन भदऊं स्थित गंगा नगर कॉलोनी पार्क नंबर 1, उत्तरी लगे हेरिटेज लाइट क्रिया शील कराए जाने एवम् पार्क की सुंदरीकरण कार्य कराए जाने हेतु प्रपोजल तैयार कर स्मार्ट सिटी अंतर्गत कराए जाने के निर्देश दिए गए।
(कार्यवाही – महाप्रबंधक, स्मार्ट सिटी/ अधिशासी अभियंता, मार्ग प्रकाश) - निरीक्षण के दौरान आदमपुर जोन भदऊं स्थित गंगा नगर कॉलोनी में पार्क नंबर 2, पश्चिमी सुंदरीकरण कार्य कराए जाने हेतु प्रपोजल तैयार कर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कराए जाने के निर्देश दिए गए।
(कार्यवाही – महाप्रबंधक, स्मार्ट सिटी) - निरीक्षण के दौरान आदमपुर जोन भदऊं स्थित गंगा नगर कॉलोनी पार्क के अंदर ट्यूबबेल परिसर को सुंदरीकरण कार्य कराए जाने जैसे:- बाउंड्री वाल, गेट, पार्क, ट्यूबेबल भवन सामिल है। एवं इस पार्क को मेंटेन रखें जाने हेतु कॉलोनी वाशी लोगों में एक समिति बनाकर समिति को रख रखाव किए जाने का भी प्रस्ताव रखे जाने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही ट्यूबबेल कक्ष को किसी संस्था द्वारा समान रख कर कब्जा किया गया है को संस्था का पता लगाते हुए नोटिस देते हुए खाली किए जाने के निर्देश दिए गए।
(कार्यवाही – मुख्य अभियंता/महाप्रबंधक -जलकल) - निरीक्षण के दौरान आदमपुर जोन भदऊं स्थित गंगा नगर कॉलोनी I.D.P.M. Benison J.H. English school के बगल में भवन स्वामी द्वारा भवन के बाहर मलबा रखे जाने पर भवन स्वामी को नोटिस देते हुए हटाए जाने एवम् स्कूल के सामने बाउंड्री वॉल लॉन द्वारा कूड़ा डंप किया जा रहा है जो खराब पड़े वाहन में डंप पड़ा है इन्हें नोटिस देते हुए मलबा/ कूड़ा को हटाए जाने के निर्देश दिए गए।
(कार्यवाही – नगर स्वास्थ्य अधिकारी/अनुज भाटी, वाराणसी वेस्ट सॉल्यूश) - निरीक्षण के दौरान आदमपुर जोन राजघाट स्थित प्रहलाद घाट तिराहे स्मार्ट स्कूल के सामने नगर निगम की दुकान बने हुए हैं जिसमें अवैध कब्जा भी बताया जा रहा है साथ ही राज स्पोर्टिंग क्लब मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब भी चलाया जा रहा है उक्त का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें एवं राज स्पोर्टिंग क्लब मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब जो कब्जा कर चलाया जा रहा है उन्हें खाली कराया जाए।
(कार्यवाही – प्रभारी अधिकारी, राजस्व) - इसी क्रम में आदमपुर जोन सफाई चौकी एवम् शेल्टर होम का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान अंदर इंटरलॉकिंग का कार्य कराए जाने गली पिट भवन के शीशे आदि कार्य कार्य कराई जाने एवं सफाई चौकी के गेट के बाहर यूरिनल काफी गंदा सा है यूरिनल के ऊपर एक वाटर टंकी कनेक्शन के साथ कराए जाने के निर्देश दिए गए।
(कार्यवाही – मुख्य अभियंता)
निरीक्षण के दौरान:- जोनल अधिकारी आदमपुर, मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता जलकल, सफाई एवम् खाद्य निरीक्षक व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।