मई, 2024 के अंत से बनने लगेगा कोयला
Varanasi: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आज ग्राम-रमना में संचालित वेस्ट टू चारकोल प्लांट का निरीक्षण किया गया। वेस्ट टू चारकोल प्लांट सी0एस0आर0 के अन्तर्गत एन0टी0पी0सी0 के द्वारा बनाया गया है, इस प्लांट की क्षमता आठ सौ मीट्रिक टन प्रतिदिन की है, जहाॅ पर शहर से निकलने वाले कूड़े से कोयला बनाया जायेगा। इस प्रकार का प्लांट देश में पहला है। नगर आयुक्त द्वारा तकनीकी निरीक्षण किया गया। एन0टी0पी0सी0 के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि प्लांट ट्रायल बेस पर अभी चलाया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन पचास मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है। प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा बताया गया कि मई 2024 के अंत तक आठ सौ मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण प्रारम्भ कर दिया जायेगा, जिसमें प्रतिदिन लगभग चार सौ पचास मीट्रिक टन कोयले का निर्माण किया जायेगा। नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि मई 2024 के अंत तक प्रत्येक दशा मेें प्लांट का संचालन पूरी छमता के साथ किया जाय। वर्तमान समय नगर में प्रतिदिन लगभग एक हजार मीट्रिक टन कूड़ा निकल रहा है, जिसमें करसड़ा में 600 मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है। रमना प्लांट की पूरी क्षमता के साथ संचालन होने पर सम्पूर्ण निकलने वाले कूड़े का निस्तारण आसानी के साथ हो सकेगा। इसके बाद नगर आयुक्त द्वारा रमना में ही सेनेटरी लैण्डफिल साइट (एस0एल0एफ0) हेतु भूमि चयन का निरीक्षण किया गया, जहाॅ पर कूड़े की प्रोसेसिंग का कार्य किया जायेगा। निरीक्षण के समय अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 प्रदीप कुमार, वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के प्रोजेक्ट मैनेजर अनुज भाटी उपस्थित थे।