Varanasi: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा नगर निगम वाराणसी के नव.विस्तारित क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण जल जमाव से बचाव के दृष्टिगत नगर निगम वाराणसी द्वारा ड्रेन के निर्माण हेतु पूर्व में आगणन प्रेषित किया गया है। जिसके अन्तर्गत पूर्व में नगरीय बाढ़ नियंत्रण राष्ट्रीय आपदा एवं उ0प्र0 जल निगम के द्वारा तैयार किये गये प्रस्ताव के अनुसार धनांक रू0 2730.02 लाख में जल निकासी हेतु नाथुपुर एवं मढ़ौली गाॅव, चांदपुर चैराहे से मोड़ैला तिराहा, सेन्ट सान्स स्कूल व शिव जी मंदिर होते हुये नाथुपुर रेलवे क्रासिंग तक नाला निर्माण कार्य प्रस्तावित किया गया है। वहीं दूसरी तरफ नगर निगम द्वारा दो कार्यो की कार्ययोजना रु0 702.30 लाख की तैयार की गयी है, जिसके अन्तर्गत नगर निगम सीमा विस्तारित क्षेत्र में ग्राम करौंदी नाला स्थित पुलिया से बी0एच0यू0 बाउन्ड्री मुख्य मार्ग से सटे किनारे हैदराबाद गेट होते हुये गणेशपुरी कालोनी मोड़ रोड तक आरसीसी नाला तक निर्माण कार्य का प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया गया है। स्वीकृति पश्चात इसके निर्माण होने से मुख्यतः चार वार्ड क्रमशः मंडुआडीह, मढ़ौली, करौंदी, एवं सुसवाही वार्ड में लगभग 1.25 लाख की आबादी लाभान्वित होगी।
नव विस्तारित क्षेत्रों में मुख्य मार्गो पर नाला निर्माण का प्रस्ताव शासन को प्रेषित
Related Posts
Add A Comment