वाराणसी: नागपंचमी के पावन पर्व पर प्रति वर्ष की भाॅती इस वर्ष भी स्वः लल्लू पहलवान स्मृति विराट कुश्ती दंगल का आयोजन लोहटिया स्थित अन्तराष्ट्रीय अखाड़ा बड़ागणेश में किया गया।
कुश्ती दंगल प्रारम्भ होने से पहले विधीवत अखाड़ा परिसर मे स्थित हनुमान जी श्रृंगार पूजन किया गया तत्पश्चात कुश्ती दंगल प्रारम्भ हुआ।
कुश्ती दंगल में वाराणसी शहर के साथ-साथ ग्रामीण अंचल के पहलवानों ने भाग लीया कुश्ती दंगल मे लगभग 50 जोड़ी कुश्ती हुई जो ज्यादातर बराबरी पर छूटी विजयी पहलवानों में पियूष पहलवान अखाड़ा बड़ा गणेश ने राणू सलारपुरा को विजयी रहे वअखाड़ा नरोत्तमपुर के रितेश अखाड़ा कोरोउत को गनेश पहलवान के बीच कुश्ती हुई दोनो बराबरी पर रहे। बड़ागणेश के अंतरराष्ट्रीय पहलवान बाबूल पहलवान सभी पहलवानो का हौसलाअफजाई करते रहे। अखाड़ा जिलानी के लखन ने नरोत्तमपुर के पहलवान से कुश्ती लडी वही आलोक अखाड़ा चंद्रा तथा रितीक अखाड़ा बड़ागणेश ने आशीष अखाड़ा चमाय को पटकनी दी कुश्ती दंगल में महीला पहलवानों का भी कुश्ती करवाया गया जो सभी बराबरी पर थी कुश्ती दंगल समारोह की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय पहलवान रहे एवं अखाड़े के उस्ताद बाबुल पहलवान ने किया। कुश्ती मे रेफरी के रूप मे संचालन कर रहे अखाड़े के पुराने पहलवान कुँवर पहलवान ने किया। सभी पहलवान को निर्णायक की भूमिका मे घोषित कर रहे अन्तराष्ट्रीय पहलवान नरेश पहलवान रहे। बड़ा गणेश व्यायामशाला समिती के अध्यक्ष विकास यादव एडवोकेट बच्चा ने अखाड़े मे सभी गणमान्य अतिथीयो एवं खिलाड़ीयो का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सपा के प्रदेश सचिव राजू यादव संदीप यादव कल्लू पहलवान बाले पहलवान सपा के पूर्व विष्णु शर्मा विश्वकर्मा अशोक यादव रामेश यादव नन्दा पहलवान दया पहलवान मदन पहलवान सहीत काफी संख्या में पहलवान मौजूद रहे।
Related Posts
Add A Comment