वाराणसी के दशाश्वमेध मोहल्ले में नाम पूछकर 10-15 मुस्लिम युवकों को चाय की दुकान से भगा दिया गया। विकास नाम के हिंदू नेता ने युवकों के नाम पूछे। युवकों ने जब अपने नाम बताए तो उन पर लव जिहाद करने का आरोप लगाया। साथ ही चाय की दुकानों पर जुटकर महिलाओं-युवतियों से अश्लीलता करने की बात कही।
विकास काशी गंगा आरती संगठन के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। आरएसएस के सदस्य भी हैं। उन्होंने युवकों से कहा, कल से इस इलाके में मत आइएगा। विकास ने गुरुवार रात साढ़े 12 बजे 2 वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया। हालांकि अभी इस मामले में किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की है।
विकास ने पूछा- क्या आपके इलाके में चाय की दुकान नहीं?
लड़कों पर हिंदू लड़कियों पर कमेंट करने का आरोप लगाया विकास ने दो वीडियो जारी किए हैं। पहला एक मिनट 3 सेकेंड का है। वीडियो में देख सकते हैं कि गुरुवार शाम को विकास दशाश्वमेध मोहल्ले में पहुंचते हैं और लोगों से नाम पूछने लगते हैं। पूछा आपका नाम क्या है… एक ने शाहिद तो दूसरे ने नसीम बताया।
इसके बाद विकास ने पता पूछा। वहां खड़े लोगों ने बताया, हम लोग मदनपुरा में रहते हैं। विकास ने कहा- क्या मदनपुरा में चाय की दुकानें नहीं हैं। क्या इनके घर में चाय नहीं बनती है। लेकिन जहां हमारी बहन बेटियां बृहस्पति मंदिर पर दर्शन करने आती हैं। रोज आकर 2 से 3 घंटा बैठते हैं। आखिर ये क्यों आ रहे हैं। ये एक प्रकार का षडयंत्र है। हमारी बहन बेटियों की रेकी करना, कमेंट करना, स्कूल कालेज के बारे में पता करना, पीछा करना है।
इसलिए कोई ऐसा मोहल्ला नहीं है, जहां हमारी बहन-बेटियां लव जिहाद का शिकार नहीं हो रही हैं। हम लोग जागरूक नहीं है। हम लोग पूछते नहीं है कि आप यहां क्यों आए हैं। इसलिए आपसे निवेदन हैं कि कल से आप यहां मत बैठिए।
लोगों से कहा- ऐसे लोगों को बैठने मत दीजिए
विकास ने एक मिनट 17 सेकेंड का दूसरा वीडियो जारी किया। उसमें उन्होंने फिर से वहां खड़े लोगों के नाम पूछे। तो एक ने अपना नाम साकिब और दूसरे ने आरिफ बताया। उन्होंने पूछा आप कहां रहते हो तो युवकों ने अपना घर सरैयां बताया। फिर उन्होंने कहा- यहां से 3 से 4 किलोमीटर दूर का इलाका है।
आप सोचिए चाय पीने का बहाना करके ये यहां क्यों आते हैं। ये बृहस्पति मंदिर पर रोज इकठ्ठा होते हैं। जितने भी स्कूल कॉलेज हैं, जहां हमारी हिंदू बहनें पढ़ती हैं। ये वहां जाते हैं। और लव जिहाद करते हैं। यह लोग जहां बैठ रहे हो, उनसे हाथ जोड़कर निवेदन कीजिए कि कल से यहां न आएं।
एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी- इस तरह का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अब तक कोई शिकायत लेकर नहीं आया है। अगर शिकायत आती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।