चकिया चन्दौली बरसात के मौसम में तमाम बीमारियां उत्पन्न होती हैं जिसको देखते हुए सरकार एवं सामाजिक संस्थाएं व गांवों में कैम्प लगाकर गरीबों का जांच व इलाज किया जाता है वहीं बढ़ते गरीब मरीजों को देखते हुए सिंकन्दरपुर में डॉ आशुतोष पटेल ईएनटी और मानव रक्त फाउंडेशन के तरफ से निशुल्क जांच कर गरीब मरीजों का इलाज किया गया और दवाएं भी वितरण किया गया खून जाँच भी फ्री में हुआ।वहीं मानव रक्त फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष अबू हासिम ने बताया कि हम लोगों की टीम गांव और देहातों में जाकर कैम्प लगाकर असहाय गरीबों का इलाज करते हैं जो परिवार अपने स्वास्थ्य को लेकर बड़े अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए नहीं जा पाता है उसका इलाज हम लोगों की टीम के द्वारा किया जाता है।वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक चकिया माननीय कैलाश खरवार चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश गुप्ता कार्यक्रम का संचालन अतुल जय ने किया धन्यवाद शुभम मोदनवाल ने किया।वही उपस्थित डॉक्टर रौशन इंदल जावेद विनीत आदि लोग उपस्थितिथ रहे।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में बीएचयू के डॉक्टरों द्वारा किया गया इलाज- डॉ आशुतोष पटेल एंटी
Previous Article95 बटालियन सीआरपीएफ वन विभाग एवं सीजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वाधान में हुआ वृक्षारोपण
Next Article संकल्प संस्था द्वारा भगवान जगन्नाथ को लगाया गया भोग
Related Posts
Add A Comment