नूतन बालक गणेशोत्सव समाज सेवा मंडल के सप्तदिवसीय महोत्सव का उद्घघाटन समारोह दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ हुआ I इस कार्यक्रम की अध्यक्षता – प्रमोद पंडित (पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र संगठन मंत्री केंद्र लखनऊ संस्कृत भारती), मुख्य अतिथि धर्मेंद्र राय (विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी) तथा विशिष्ट अतिथि रमण त्रिपाठी (डायरेक्टर सेंटर फॉर सनातन रिसर्च) थे । उद्घघाटन कार्यक्रम का प्रारंभ वैदिक मंगलाचरण वे.मू. कौस्तुभ दीक्षित व सांगीतिक मंगलाचरण “मंगल मुद सिद्धि सदन” कुमारी अंजली यादव द्वारा गाये पद से हुआ I अतिथियों का स्वागत व परिचय ड़ा. माधव जनार्दन रटाटे व संतोष सोलापुरकर ने तथा मंडल का परिचय प्रवीण वसंत पटवर्धन ने दिया I गणेश जी का स्वागत गीत “गणराज आज गृही आला” कु. आंचल यादव द्वारा प्रस्तुत किया गया I प्रतिवर्ष दिया जाने वाला स्व. पं. गणेश शास्त्री पटवर्धन स्मृति पुरस्कार संस्थापित संस्था गणेश विद्या मंदिर की कक्षा 10 में सर्वोच्च अंक पाने वाली छात्रा कु. सीमा यादव को 500/-, स्व. पं. भालचंद्र चिंतामणि दामले स्मृति पुरस्कार संस्थापित संस्था गणेश विद्या मंदिर की कक्षा 10 में संगीत विषय में सर्वोच्च अंक पाने वाली छात्रा कु. सीमा यादव को 2500/-, स्व. पुरुषोतम सप्तर्षि स्मृति पुरस्कार संस्थापित संस्था गणेश शिशु वाटिका के कक्षा 3 में सर्वोच्च अंक पाने वाली छात्रा कु. यशी सोनी को 500/-, स्व. श्रीधर भट्ट स्मृति पुरस्कार संस्थापित संस्था गणेश शिशु वाटिका की कक्षा 3 में सर्वोच्च अंक पाने वाली छात्रा कु. यशी सोनी को 1000/-, स्व॰ यशोधरा दामले स्मृति पुरस्कार संस्थापित संस्था गणेश विद्या मंदिर की कक्षा 12 में सर्वोच्च अंक पाने वाली छात्रा कु. चंदा शर्मा को 2500/-, स्व॰ सुषमा वाशिमकर स्मृति पुरस्कार संस्थापित संस्था गणेश शिशु वाटिका के कक्षा 3 में सर्वोच्च अंक पाने वाली छात्रा कु. यशी सोनी को 1100/-, स्व॰ दामोदर दास रस्तोगी एवं लक्ष्मी देवी रस्तोगी स्मृति पुरस्कार संस्थापित संस्था गणेश शिशु वाटिका के सबसे निर्धन छात्र हर्ष प्रताप सिंह को 500/-, स्व॰ गुलाब दास रस्तोगी एवं स्व॰ भगवती देवी रस्तोगी स्मृति पुरस्कार संस्थापित संस्था गणेश शिशु वाटिका में पूरे विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर चि. अनमोल सेठ को 500/-, स्व॰ कामिनी रस्तोगी स्मृति पुरस्कार गणेश शिशु वाटिका के छात्र चि. अमन विश्वकर्मा को कक्षा 5 में गणित विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर 500/- दिया गया । स्वर्गीय विमल ताई देव स्मृति पुरस्कार गणेश विद्या मंदिर की छात्रा कुमारी सीमा यादव को संस्कृत विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर 1100/- मात्र तथा स्वर्गीय सुभाष दामोदर वाशिमकर व स्वर्गीय सुषमा वाशिमकर समिति पुरस्कार गणेश शिशु वाटिका के छात्र चि. अमन विश्वकर्मा को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर 1100/- दिया गया । उत्सव के मुख्य आकर्षण का केंद्र सामूहिक पद “आज दिवस सोन्याचा झाला” व गोफ नृत्य “याहो – याहो पाहू गणपति” रहा I मुख्य अतिथि ने गणेश जी की महिमा पर प्रकाश डालते हुए गणेश जी के समान सब के प्रति एक दृष्टि रखने की सलाह दी, विशिष्ट अतिथि ने समाज की एकता पर महत्व डालते हुए बाल गंगाधर तिलक की तरह समाज के प्रचार प्रसार के बारे में बताया व अध्यक्ष के द्वारा उदबोधन में संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी I धन्यवाद ज्ञापन उत्सव अध्यक्ष अनंत अशोक पराड़कर ने दिया I कार्यक्रम का सफल संचालन श्री गौरव गोपाल रटाटे जी ने किया I तत्पश्चात “जय जय धीशा” व “सुख कर्ता दुःख हर्ता” आरती व मंत्र पुष्पांजलि कर भगवान गणेश की वंदना की गयी ।
नूतन बालक गणेशोत्सव समाज सेवा मंडल के सप्तदिवसीय महोत्सव का उद्घघाटन समारोह दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ हुआ
Previous Articleबीएचयू स्थित केन्द्रीय विद्यालय में आपदा से बचाव की ड्रिल संपन्न
Related Posts
Add A Comment