वाराणसी: नूतन बालक गणेशोत्सव समाज सेवा मंडल द्वारा मनाया जा रहे 116 वें गणेश उत्सव के तृतीय प्रातः पंडित हेमंत जोशी के आचार्यत्व मे भगवान गणेश का षोडशोपचार पूजन किया गया तथा दुर्वा से सहस्रनामार्चन हुआ . मुख्य यजमान उत्कर्ष माधव रटाटे जी थे . सायं रीतिका भट्ट के निर्णायकत्व में डांस प्रतियोगिता हुई . जिसमें कु. कीर्ति दीक्षित ने प्रथम, चिरंजीव प्रज्ञान यादव ने द्वितीय तथा कुमारी देवासी वर्मा ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया . छोटे-छोटे बच्चों द्वारा आमच्या पप्पा नी गंपती आणला इस मराठी गाने पर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति की. जिसमें कु. अवनी नाईक, चि.अग्रिम कोटेकर, कु.मधुरा पेठकर और कु. रागिनी पाठक ने भाग लिया. कार्यक्रम का सफल संचालन सौ. तनुजा नाईक ने किया|
नूतन बालक गणेशोत्सव समाज सेवा मंडल द्वारा मनाया जा रहा 116 वां गणेश उत्सव
Related Posts
Add A Comment