Varanasi: ग्लेनहिल स्कूल बॉक्सिंग फाइट में इतिहास रचा हरियाणा में बॉक्सिंग नेशनल टूर्नामेंट में देशभर से हजारों स्कूल के छात्र छात्राएं प्रतियोगिता में भाग लिए ग्लेनहिल स्कूल की छात्रा हाई स्कूल की करिश्मा खान ने फाइनल राउंड में ट्रॉफी पर किया कब्जा और ग्लेनहिल स्कूल और प्रदेश का अपने शहर वाराणसी का नाम हरियाणा में रौशन किया .स्कुल के सभी छात्रों को ट्राफी के साथ वाराणसी आगमन पर भव्य स्वागत स्कुल में किया गया और सभी छात्रों को मुह मीठा किया गया|
नेशनल बाक्सिंग फाइट टूर्नामेंट में अंतिम समय पर ग्लेन हील स्कुल ने ट्राफी किया अपने नाम
Related Posts
Add A Comment