वाराणसी: काशी व्यापार प्रतिनिधि मण्डल का एक प्रतिनिधि मण्डल आज सोमवार को सायं अध्यक्ष राकेश जैन व महामंत्री राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से उनके कैंण्टुमेंट स्थित आवास पर मिला और पूरे श्रावण मास मैदागिन से गोदौलिया तक नो व्हीकल जोन बनाने की योजना पर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए ज्ञापन सौंपा। पुलिस कमिश्नर से व्यापारियों ने कहा कि समाचार पत्रों में छपी इस खबर से क्षेत्र के व्यापारी व लाखों निवासी भयभीत हैं कि आख़िर एक माह कोई भी वाहन का आवागमन पूरी तरह ठप होने से एक ओर जहां व्यापार चौपट हो जायेगा वहीं दूसरी ओर लोगों को आवाजाही की समस्या होगी। इसलिए पूर्व की भाँति सिर्फ श्रावण मास के सोमवार को नो व्हीकल जोन की व्यवस्था लागू किए जाने का आग्रह किया साथ ही व्यापारियों ने पुलिस कमिश्नर से यह भी आग्रह किया कि पुलिस प्रशासन द्वारा जब भी कोई नई यातायात व्यवस्था लागू की जाए उसमें समस्त प्रमुख व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष मंत्री एवं क्षेत्रीय व्यापारिक संगठनों की राय अवश्य ली जाए।
प्रतिनिधि मण्डल में शामिल व्यापारियों ने कहा कि मैदागिन से गोदौलिया के मध्य बनारसी साड़ी सर्राफा रेडीमेड वस्त्र थोक वस्त्र होजरी कागज किताब स्टेशनरी बर्तन कास्मेटिक्स पीतल बर्तन दवा स्पोर्ट्स खोवा इलेक्ट्रानिक सामान आदि की थोक मण्डी है तथा इस क्षेत्र में दो हास्पिटल 15-20 धर्मशालाएँ कई लॉज व होटल्स के साथ-साथ कई बैंक हैं। जहाँ व्यापारियों व मरीजों के साथ यात्रियों का भी आवागमन रहता है। सभी को समस्या का सामना करना पड़ेगा इस क्षेत्र के निवासियों के बच्चे स्कूली मिनी बसों द्वारा शहर से सुदूर विभिन्न स्कूलों में पठन पाठन हेतु आते-जाते हैं एक माह नो व्हीकल जोन किये जाने से उन बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी।
व्यापारियों ने सुझाव दिया कि पूर्व में श्रावण के सोमवार को दर्शनार्थियों की भीड़ के मद्देनजर बच्चों की पढ़ाई वाधित न हो इसलिए शहर के विद्यालयों में पूरे श्रावण रविवार के बजाय सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा अवकाश घोषित किया जाता रहा है। पूर्व की भाँति सोमवार को विद्यालयों में अवकाश रखा जाय। अति विशिष्ट लोगों को दर्शन गेट नं. 4 की बजाय या तो ललिताघाट की ओर से कराया जाय या वी.आई.पी. गाड़ियों को मैदागिन पर ही पार्क कराया जाय और ई रिक्शा द्वारा उन्हें विश्वनाथ धाम तक लाया जाय। जिससे यातायात बाधित न हो। श्रावण के सोमवार को भी प्रतिबंधित समय में स्कूटर मालवाहक ट्रॉली गाड़ी का आवागमन सुचारू रूप से सुनिश्चित किया जाये। दर्शनार्थियों व आम जनमानस के लिए प्रतिबन्धित क्षेत्र के मैदागिन व गोदौलिया दोनों ओर से 30-30 पेड ई रिक्शा चलाया जाये इस क्षेत्र के ई रिक्शा का भाड़ा निर्धारित कर रंग अलग कर दिए जाए। दर्शनार्थियों व पक्के महाल की गलियों के निवासियों के किसी परिजन के अस्वस्थ होने पर तत्काल चिकित्सा सुविधा के लिए चौक थाने के समीप व शापुरी मॉल पर एक एम्बुलेंस खड़ी करने की व्यवस्था करायी जाये। इस क्षेत्र में होलसेल व रिटेल सामानों की मंडी है। रात्रि में 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक माल की लोडिंग अनलोडिंग के लिए भारी वाहनों को इस क्षेत्र में आने की अनुमति प्राप्त है वह पूर्ववत रहनी चाहिए। नो व्हीकल जोन व्यवस्था लागू करने के पूर्व पुलिस प्रशासन व स्थानीय प्रशासन यह भी ध्यान रखे कि इस क्षेत्र में लाखों नागरिक आवास करते हैं तथा लगभग 25000 छोटे बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं। बनारस शहर का जितना भी टैक्स रेवेन्यू का कलेक्शन होता है उसमें लगभग 60 प्रतिशत कलेक्शन इसी क्षेत्र से होता है। व्यापार के प्रभावित होने से सरकारी टैक्स कलेक्शन रेवेन्यू पर तत्काल प्रभाव पड़ेगा। पुलिस प्रशासन शहरी क्षेत्र को नो व्हीकल जोन बनाने के बजाय अतिक्रमण मुक्त बनाए और इसकी 100 प्रतिशत जबावदेही पुलिस थानों पर तय हो। अतिक्रमण करने वाला व्यापारी ही क्यों न हो पुलिस सख्त कार्यवाही करे। इसमें सभी व्यापार मंडल न सिर्फ पुलिस प्रशासन की मदद करेंगे अपितु कोई भी व्यापार मंडल अतिक्रमण करने वाले की पैरवी भी नहीं करेगा। विशेष पर्व व त्योहारों पर विश्वनाथ मन्दिर में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सड़क पर न लाईन न लगवाकर विश्वनाथ कॉरिडोर के अंदर बने विशाल प्रांगण में तिरुपति बालाजी और महाकाल की तर्ज पर कई लाइनों में क्रमबद्ध खड़ा करने की व्यवस्था लागू की जाए। इससे व्यापारियों का व्यापार प्रभावित नहीं होगा एवं यातायात भी सुगम बना रहेगा। क्योंकि सड़क पर बैरिकेडिंग में लंबी लाइन के कारण ट्रैफिक व्यवस्था अव्यवस्थित होती है और दुकानदारों को परेशानी होती है साथ ही बैरिकेडिंग में सरकार का लाखों रुपए खर्च होता है। इस व्यवस्था से दर्शनार्थियों को सहूलियत होगी सरकारी खर्चे की बचत भी होगी। गोदौलिया-मैदागिन के मध्य 7-8 छोटी पार्किंग बनाई जाए जिसमें क्षेत्र की लगभग 15 से 20 हजार स्कूटर मोटर साइकिल पार्क हो सके। इसके लिए व्यापार मंडल के साथ स्थान चिन्हित कर प्रस्ताव सरकार को भेजा जाय।
सभी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि व्यापारियों को भयभीत होने की ज़रूरत नहीं है इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। आपके सुझाव पर अमल होगा जैसे पूर्ववत सावन में जो व्यवस्था लागू थी वही रहेगी। व्यापारियों के साथ मीटिंग कर आगे कोई निर्णय लिया जायेगा।
प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से मदन मोहन अग्रवाल पवन मोदी रविशंकर सिंह अखिलेश सिंह विजय यादव केशरी नन्दन उपाध्याय वैभव कपूर प्रदीप गुप्ता अंजनी मिश्रा विनोद मिश्रा निशित पाठक आदि व्यापारी नेता शामिल थे।
नो व्हीकल जोन को लेकर व्यापारियों को भयभीत होने की ज़रूरत नहीं- मोहित अग्रवाल
Related Posts
Add A Comment