Varanasi: पं० राम प्रवेश चौबे पी०जी० कालेज कुरौली, रजला, नियार में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती सप्ताह का आयोजन प्रारम्भ हुआ। यह आयोजन 07 अक्टूबर 24 तक आयोजित होगा । दिनांक 02अक्टूबर 24 को दीप प्रज्जवलन के बाद शैक्षिक संगोष्ठी प्रारम्भ हुआ दिनांक 03 अक्टूबर 24 को स्वतंत्रता आन्दोलनों में महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के योगदान विषय पर महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम का स्वागत सम्बोधन महाविद्यालय के प्राचार्य डा० पी०के० दूबे के द्वारा संबोधित किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक पं० सतीश चौबे ने किया। अध्यक्षीय संबोधन में महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के अवग्य संघर्ष और राष्ट्रीय आन्दोलनों में उनके योगदान को रेखांकित किया। संगोष्ठी में डा० रविनन्दन मिश्र, डा० अल्का त्रिपाठी, दिव्या सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये। संगोष्ठी का संचालन डा० अरूण कुमार पाण्डेय ने किया। इस संगोष्ठी में छात्र एवं छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किया ।
पं० राम प्रवेश चौबे पी०जी० कालेज में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती सप्ताह का आयोजन हुआ प्रारम्भ
Related Posts
Add A Comment